मैड्रिड: हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अलाइड' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में ब्रैड ने कुछ ऐसा किया है कि इसे देखने के बाद कह सकते हैं वह रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो भी हैं। दरअसल खबरों की मानें तो स्पेन के ला पामास में ब्रैड की फिल्म की शूटिंग चल रही थी, इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुड़ी हुई थी। उसी भीड़ में एक लड़की फंस गई थी ब्रैड की नजर जैसे ही इस लड़की पर पड़ी वह उसे बचाने के लिए खुद ही उस भीड़ से लड़की को बचाने की कोशिस करने लगे और उसे सही सलामत उस भीड़ से निकाल लाए। इसके बाद वह भीड़ के बीच से एक लड़की को बचाकर एक हीरो के रूप में सामने आए और खूब सराहना पाई।
इसे भी पढ़े:- ब्रैड पिट चाहते थे दर्जन भर बच्चे
मेरा ब्रैड का रिश्ता बहुत स्थिर : एंजेलिना
यह घटना उस समय घटी जब ब्रैड के सैकड़ों फैंस उनसे ऑटोग्राफ लेने और उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाने के लिए उमड़ पड़े। फिल्म 'अलाइड' में ब्रैड एक खुफिया अधिकारी मैक्स वैटन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
स्पेन के एक समाचारपत्र की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की के सुरक्षा बैरियर के बीच में आकर पिसने का खतरा बन गया था, लेकिन ब्रैड को छोड़कर किसी ने उस ओर ध्यान नहीं दिया। वह तुरंत हरकत में आए और लड़की को बचा लिया। ब्रैड ने अपने सुरक्षा कर्मियों की मदद से लड़की को पकड़ लिया और वहां से उठा लिया।