5.स्टार ट्रेक बेयोंड: स्टार ट्रेक दुनिया की सबसे फेमस फ्रेंचाइजी है जो न केवल फिल्में बल्कि सफल टीवी नाटकों को भी बनाती है। 2016 में सेटार ट्रेक की इसी प्रथा को स्टार ट्रेक बेयोंड के नाम से आगे बढ़ाया गया है।
6. इंडिपेंडेंस डे रेसुर्जेन्स: इसमें कोई दो राय नहीं है कि हॉलीवुड में की फिल्म इंडिपेंडेंस डे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक थी। इसी कारण यह फिल्म फिर से 2016 में आने को तैयार है। इस बार इस फिल्म में आप कुछ नए चेहरों को देखेंगे।
7. डेड पूल: अब बात आती है कि लोग सबसे ज्यादा किस फिल्म को देखना चाहते है वह है डेडपूल। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि यह फिल्म आश्चर्यजनक व्यक्ति के चरित्र पर आधारित है। इसमें डेडपूल का वो मास्क बर्बाद हो जाता है जो जो कि उसके सबसे अच्छे एंटी हीरो का चेहरा था।
8. बैटमैन वर्सेज सुपरमैन (डॉन ऑफ जस्टिस): बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डॉन ऑफ जस्टिस फिल्म में बैटमैन और सुपरमैन एक दूसरे से आपस में लड़ते नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज का अनुमानित समय मार्च है।