Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Hollywood 2016: नए साल में बड़ा धमाल मचाने को तैयार हॉलीवुड की टॉप फिल्‍में

Hollywood 2016: नए साल में बड़ा धमाल मचाने को तैयार हॉलीवुड की टॉप फिल्‍में

नए साल पर लोगों को हर बार बस यही इंतजार रहता है अब उन्हें कौन-कौन सी नई फिल्म देखने को मिलेगी। यह इंतजार हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों तरह की फिल्मों के समान रुप से रहता है।

India TV Entertainment Desk
Updated : December 31, 2015 13:00 IST
सुसाइड स्क्वाड
सुसाइड स्क्वाड

नई दिल्ली: नए साल पर लोगों को हर बार बस यही इंतजार रहता है अब उन्हें कौन-कौन सी नई फिल्म देखने को मिलेगी। यह इंतजार हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों तरह की फिल्मों के समान रुप से रहता है। जहां एक ओर बॉलीवुड में सलमान, आमिर और शाहरुख जैसे बड़े सितारों के साथ थियेटर से निकले अभिनेताओं की लो बजट फिल्मों का लोग इंतजार करते हैं, वहीं हॉलीवुड के बड़े बैनर की फिल्मों का भी लोग उतनी ही शिद्दत से इंतजार करते नजर आते हैं। फिर वो चाहे सीरियस फिल्म हो, एक्शन फिल्म हो या फिर किसी कॉर्टून कैरेक्टर पर आधारित। जानिए साल 2016 में हॉलीवुड के बैनर से निकली किन फिल्मों को लोग देखना पसंद करेंगे।

इसे भी पढ़े:- 'स्पेक्ट्र' में किसिंग सीन्स काटने का सेंसर बोर्ड का फैसला मनमाना: शबाना आजमी

1.सुसाइड स्क्वाड: बैटमेन बनाम सुपरमेन के बाद डीसी एन्टर्टेन्मन्ट इस बार फिर एक नई फिल्म सुसाइड स्क्वाड लाया है। सुसाइड स्क्वाड एक कॉमिक बुक की सीरीज है जो यह बताती है कि किस तरह सभी बड़े विलन एक साथ मिलकर दुनिया को कैसे बचाते है।

2.जंगल बुक: साल 1967 में डिजनी की ओर से  द जंगल बुक नाम से एक फिल्म आई थी जिसमें एक अनाथ बच्चा मोगली होता है जो कि पैंथर और भालू के साथ बड़ा होता है। लेकिन साल 2016  में आने वाली यह फिल्म पहली फिल्म से मिलती-जुलती है लेकिन इस बार इस फिल्म में नई तकनीक के साथ-साथ कुछ फेमस एक्टर की आवाजों का भी इस्तेमाल किया गया है।

3. वॉरक्राफ्ट: इस बार आने वाला नया साल सभी के लिए कुछ न कुछ लाया है। वीडियो गेम खेलने वालों के लिए भी इस साल कुछ खास गेम आए हैं।  दुनिया की सबसे फेमस वीडियो गेम फ्रेंचाइजी ने अपने बहुत से गेम लाइव किए है। वॉरक्राफ्ट तीन सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। इस फ्रेंचाइजी में बहुत सारी कहानियां, और बहुत सारे कैरेक्टर मौजूद है। इसमें बहुत ही फेमस एक्टर ने काम किया है।

4. कुंग फू पांडा 3: 2008 में आई एनिमेटिड फिल्म   कुंग फू पांडा को लोगों से बहुत सराहना मिली थी इस फिल्म को बच्चों और नौजवानों ने खूब पसंद किया। साल 2011 में कुंग फू पांडा 2 आई जिसे फिर से कामयाबी हासिल हुई। इस बार 2016 आपके लिए कुंग फू पांडा 3 लेकर आया है। इस बार हम पो के खोए हुए पिता से मिलता हुआ देख पाएंगे और इस बार हमें वो विलेन काई से लड़ते हुए भी दिखेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें इस साल और कौन सी फिल्म हॉलीवुड में धमाल मचाएंगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement