Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. जन्मदिन के उपहार के रूप में बेयोंसे को बेटी से मिला हाथ से लिखा कार्ड

जन्मदिन के उपहार के रूप में बेयोंसे को बेटी से मिला हाथ से लिखा कार्ड

लंदन: पॉप स्टार बेयोंसे को उनके 34वें जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी ब्लू आइवी की ओर से एक प्यारा सा कार्ड मिला है, जिसपर उसने लिखा है 1 मॉम। बेयोंसे के लिए यह उपहार

PTI
Updated : September 07, 2015 17:02 IST
जन्मदिन के उपहार के...
जन्मदिन के उपहार के रूप में बेयोंसे को बेटी से मिला हाथ से लिखा कार्ड

लंदन: पॉप स्टार बेयोंसे को उनके 34वें जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी ब्लू आइवी की ओर से एक प्यारा सा कार्ड मिला है, जिसपर उसने लिखा है 1 मॉम। बेयोंसे के लिए यह उपहार दिल को छू लेने वाला है। फीमेल फस्र्ट की खबर के अनुसार, क्रेजी इन लव जैसा हिट गाना देने वाली बेयोंसे ने अपनी तीन साल की बेटी से मिले इस कार्ड की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। कार्ड में उसने एक बड़े से केक की तस्वीर बनाई थी, जिसपर चार मोमबत्तियां लगी थीं।

बेयोंसे ने फोटो के कैप्शन में लिखा, मेरे जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए तुम्हारा तहेदिल से शुक्रिया। ब्लू और उसके पिता रैपर जे जेड ने बेयोंसे की याद दिलाने वाले गीतों को एक पोस्ट के जरिए साझा करके उन्हें सुखद आश्चर्य में डाल दिया। इन्होंने ये गीत बेयोंसे की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए।

ब्लू ने डिज्नी के द लिटिल मेरमेड से पार्ट ऑफ योर वल्र्ड चुना और साथ ही लिखा, मॉमी, आप हमेशा मेरे लिए इसे गाती हैं। हैप्पी बर्थडे, मॉमी। 45 वर्षीय जे ने कोल्डप्ले के येलो को चुना। यह गाना मुझे याद दिलाता है कि मैं और आप छुट्टियों पर हैं। लुक एट द स्टार्स, लुक हाउ दे शाइन फॉर यू।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement