Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. क्यों बियॉन्से थीं 'द लायन किंग' के लिए परफेक्ट च्वॉइस?

क्यों बियॉन्से थीं 'द लायन किंग' के लिए परफेक्ट च्वॉइस?

बियॉन्से ने 'द लायन किंग' में सिम्बा के बचपन की दोस्त नाला के किरदार को अपनी आवाज दी है जो बाद में उसकी लव इंटरेस्ट बन जाती है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 27, 2019 15:51 IST
द लायन किंग
द लायन किंग

लॉस एंजेलिस: फिल्म निर्माता जॉन फेवरोऊ, बियॉन्से नॉलेस-कार्टर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा है कि यह देखना उत्साहवर्धक है कि ग्रैमी विजेता गायिका ने उनकी फिल्म 'द लायन किंग' में कैसा संगीतमय तत्व जोड़ दिया है। बियॉन्से ने 'द लायन किंग' में सिम्बा के बचपन की दोस्त नाला के किरदार को अपनी आवाज दी है जो बाद में उसकी लव इंटरेस्ट बन जाती है। 

अपनी फिल्म 'द लायन किंग' में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायिका बियॉन्से का हिस्सा बनने को लेकर जॉन काफी खुश व उत्साहित हैं। फेवरोऊ ने एक बयान में कहा कि जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचते हैं जो नाला की भूमिका के वर्णन को लेकर उत्साहित हो, खासकर इसके संगीत प्रदर्शन से तो फिर बियॉन्से इसके लिए अपने आप में उत्कृष्ट हैं।

फेवरोऊ ने यह भी कहा कि वह उनके संगीत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। यह फिल्म भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। फिल्म में डोनाल्ड ग्लोवर ने सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज दी है।

Also Read:

Film चुनने में कमजोर निकला ये एक्टर, Kabir Singh छोड़ शाहिद कपूर को दिया तोहफा

Kabir Singh में शाहिद से पिटने वाली नौकरानी की Real Pic देखकर कहेंगे ये तो हीरोइन है...

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement