Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ईस्टर सप्ताहांत में फिल्म 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' ने तोड़ा रिकॉर्ड

ईस्टर सप्ताहांत में फिल्म 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' ने तोड़ा रिकॉर्ड

जैक स्नाइडर निर्देशित हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'बैटमन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस' ईस्टर सप्ताहांत के दौरान 17 करोड़ डॉलर की कमाई कर सकती है और उत्तरी अमेरिका में यह फिल्म सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शीर्ष पर है।

IANS
Updated : March 28, 2016 19:53 IST
superman
superman

लॉस एंजेलिस: जैक स्नाइडर निर्देशित हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'बैटमन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस' ईस्टर सप्ताहांत के दौरान 17 करोड़ डॉलर की कमाई कर सकती है और उत्तरी अमेरिका में यह फिल्म सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शीर्ष पर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को रीलीज हुई फिल्म 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' में हेनरी काविल, क्लार्क केंट/सुपरमैन की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि बेन एफलेक, ब्रुस वायने/बैटमैन की भूमिका में हैं। यह वार्नर ब्रदर्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।

बैटमैन व सुरपमैन के बीच मुकाबला देखने को दर्शक बेहद उत्सुक थे, जिससे फिल्म को ईस्टर के दौरान सबसे बड़ी शुरुआत मिली। इसने ईस्टर के दौरान ही रीलिज हुई फिल्म 'फ्यूरियस 7' के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिसने 14.72 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।

स्टूडियोज के अनुमानों व कॉमस्कोर द्वारा की गई तुलना के मुताबिक, "बीते सप्ताहांत फिल्म 'जूटोपिया' 2.31 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर चली गई और माई बिग फैट ग्रीक वेड्डिंग 21.81 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ तीसरे पायदान पर चली गई।"

फिल्म 'मिराकल्स फ्रॉम हेवेन एंड द डाइवर्जेट सीरीज : एलिगंट' 95 लाख डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर चली गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement