लॉस एंजिलिस: अभिेनत्री शेरोन स्टोन ने हॉलीवुड में लिंगभेद और वेतन में अंतर के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है और कहा है कि बेसिक इंस्टिंक्ट में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बाद भी किसी पुरष की तुलना में उन्हें बहुत कम भुगतान किया गया था।
पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार 57 वर्षीय अभिनेत्री ने उस समय को याद किया जब उन्हें अभिनय की दुनिया में अपने पैर जमाने के लिए कठिनाइयों को सामना करना पड़ा था।
स्टोन ने कहा, "बेसिक इंस्टिंक्ट के बाद कोई भी मुझे भुगतान नहीं करना चाहता था। मुझे याद है कि मैं अपनी किचन में अपने मैनेजर के साथ बैठी हुई थी और रोते हुए कह रही थी कि मैं तब तक काम नहीं करूंगी जब तक मुझे भुगतान नहीं किया जाता।"
उन्होंने कहा, "मुझे अभी भी किसी पुरुष की तुलना में कम भुगतान किया जाता है।
स्टोन ने कहा कि यह मुद्दा फिल्म उद्योग से बाहर भी बना हुआ है और वेतन में भुगतान की असमानता को दूर करने से ही बदलाव आएगा। उनका कहना है कि न केवल फिल्मी सितारों बल्कि नियमित नौकरियों में भी महिलाओं को कम वेतन मिलता है।
उन्होंने याद करते हुए बताया कि एक संघर्षशील अभिनेत्री होने के दौर में उन्हें रेस्त्रां में वेटर का भी काम करना पड़ा। स्टोन ने कहा, "50 फीसदी से अधिक शादियों की परिणति तलाक में होती है और महिलाओं को बच्चों की देखभाल करने के साथ ही नौकरी करनी पड़ती है। मजबूरी में महिलाओं को कम वेतन में भी नौकरी के लिए हां करना पड़ता है क्योंकि उसे अपने बच्चों का पेट भरना होता है । यह एक प्रकार का आर्थिक ब्लैकमेल है।"