लंदन: 14 फरवरी की शाम लंदन के रॉयल ओपेरा हाऊस में संपन्न हुए 69वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्डस (बाफ्टा) में ' द रेवेनैन्ट ' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवार्डस से नवाजा गया।वहीं साल की एक और बेहतरीन फिल्म मैड मैक्स: फ्यूरी रोड टू विन नें चार श्रेणीयों में अवार्ड जीतें।
ऑस्कर के बाद के बाद के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड बाफ्टा में 'द रेवेनैन्ट' नें बेस्ट फिल्म के साथ,सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित पांच अवार्डस जीतें। 'द रेवेनैन्ट' में मुख्य भूमिका निभानें के लिए 'लियोनार्डो डिकाप्रियो' नें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और मेक्सिको के 'अलजेन्द्रों गोंजालेंज इनारितु' को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के खिताब से नवाजा गया।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब जीतने पर मि. इरारितु नें कहा कि वह इस अवार्ड को जीत कर अभिभूत हैं। वहीं लियानार्डो डिकाप्रियो नें कहा कि वह अचंभित और सम्मानित महसूस कर रहें है। 'द रेवेनैन्ट' नें पिछलें महीनें संपन्न हुए गोल्डन ग्लोब अवार्डस में भी यही तीनों अवार्डस जीते थे और अब बाफ्टा में भी इन्हीं अवार्डस को जीतनें के बाद 28 फरवरी को लॉस एंजिलिस में होनें वाले ऑस्कर अवार्डस में भी इसकी संभावना बढ़ गयी है।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म की रेस में द रेवेनैन्ट नें कैरोल,ब्रिज ऑफ स्पीस,स्पॉटलाइट,और द बिग शॉर्ट जैसी फिल्मों को पछाड़ा। इन अवार्डस के अलावा 'ब्री लार्सन' नें फिल्म रुम में अपनें किरदार के लिेए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और 'केट विंसलेट' नें फिल्म 'स्टीव जॉब्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड जीता। 'मार्क रेलांस' को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब मिला उन्हें यह अवार्ड 'ब्रिज आफ स्पीस' के लिए दिया गया। 'स्पॉटलाइट' को मूल पटकथा और 'द बिग शॉर्ट' को सर्वश्रेष्ठ रुपांतरित पटकथा का अवार्ड दिया गया।