Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Avengers Endgame Trailer: फिल्म का नया ट्रेलर आउट, रिलीज़ डेट भी आई सामने

Avengers Endgame Trailer: फिल्म का नया ट्रेलर आउट, रिलीज़ डेट भी आई सामने

'एवेंजर्स' सीरीज़ की अगली फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 14, 2019 20:41 IST
Avengers Endgame Trailer
Image Source : YOUTUBE Avengers Endgame Trailer

'एवेंजर्स' सीरीज़ की अगली फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है। फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज़ होगी। भारत में फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ होगी।

'एवेंजर्स एंडगेम' में 'एवेंजर्स सीरीज़' के सारे किरदार दुनिया को बचाने के लिए साथ आएंगे। ट्रेलर में पिछली फिल्म के भी कुछ हिस्सों को दिखाया गया है।

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के नए पोस्टर, ट्रेलर को शेयर करने के साथ-साथ फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया।

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस जेनिथ पेल्ट्रो की यह आखिरी फिल्म होगी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- ''मेरी उम्र बढ़ रही है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतनी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। आयरमैन के पहले पार्ट से लेकर एवेंजर्स सीरीज तक का सफर बहुत शानदार रहा।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement