Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ब्रह्मांड ही नहीं Google Page को तबाह करने पर तुला है Avengers का विलेन Thanos, यकीन न हो तो खुद ही देख लें

ब्रह्मांड ही नहीं Google Page को तबाह करने पर तुला है Avengers का विलेन Thanos, यकीन न हो तो खुद ही देख लें

थानोस एक ऐसा विलेन है जो कि पूरे ब्रह्मांड को खत्म करना चाहता है जिसे बचाने के लिए पूरे एवेंजर्स जी -जान लगा देते है। इसी बीच गूगल(Google) में भी ऐसा कुछ आय़ा है कि जिसे देख आपके मुंह से सिर्फ वाह ही निकलेगा।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : April 26, 2019 12:04 IST
Thanos
Thanos

हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म एवेंजर्स एंडगेम सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म मार्वल कॉमिक्स पर बेस्ड है।  एवेंजर्स एंडगेम को लेकर दुनियाभर में क्रेज बना हुआ है। ये इसलिए भी क्योंकि ये एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म में हर एक एवेंजर थानोस को मारना चाहते है। जो कि इस फिल्म में विलेन बना हुआ है।

थानोस एक ऐसा विलेन है जो कि पूरे ब्रह्मांड को खत्म करना चाहता है जिसे बचाने के लिए पूरे एवेंजर्स जी -जान लगा देते है। इसी बीच गूगल(Google) में भी ऐसा कुछ आय़ा है कि जिसे देख आपके मुंह से सिर्फ वाह ही निकलेगा।

दरअसल गूगल ने थानोस के हाथ के साथ ऐसी ट्रिक की है। जिसे क्लिक करते ही हर एक आर्टिकल जादू की तरह गायब होने लगता है। इसे आप भी आसानी से कर सकते है।

Thanos

Thanos

ऐसे अपनाएं आप ये ट्रिक

  • सबसे पहले Google में जाएं। फिर उसमें इग्लिंग में Thanos डालकर सर्च करें।
  • आपको इससे संबधित हर एक आर्टिकल मिल जाएगा। अब अपने पेज के दाएं ओर देखें। वहां पर थानोस का हाथ बना हुआ है। उसमें क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे और जादू की तरह सभी आर्टिकल गायब हो जाएगे।    

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement