Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Avengers Endgame ने Avatar को छोड़ा पीछे, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Avengers Endgame ने Avatar को छोड़ा पीछे, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है सुपरहीरो फिल्म Avengers Endgame । फिल्म ने Avatar को पीछे छोड़ दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 22, 2019 19:56 IST
Avatar- Avengers Endgame
Avatar- Avengers Endgame

मुंबई: हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' (Avengers Endgame) ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रूसो ब्रदर्स की फिल्म  'एवेंजर्स: एंडगेम' (Avengers Endgame) ने जेम्स कैमरून की 'अवतार' को पछाड़ दिया है। मार्वल स्टूडियोज की  एवेंजर्स एंडगेम  ने 2.79 बिलियन यानी 19,210 करोड़ रुपए का कलेक्शन  कर लिया है और दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसके बाद मार्वल स्टूडियो के प्रेसीडेंट केविन फीज ने सैन डियागो कॉमिक कॉन में 'एवेंजर्स: एंडगेम' को दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनने पर सभी फैन्स का शुक्रिया ्अदा किया है।

आपको बता दें  'एवेंजर्स: एंडगेम' (Avengers Endgame) चीन में 24 अप्रैल को रिलीज हुई थी, वहीं भारत और अमेरिका में 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म भारत में 4 भाषाओं में रिलीज हुई थी, हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू। फिल्म ने इंडिया में 300 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था। अब आखिरकार हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' (Avengers Endgame) ने तीन महीने बाद आखिरकार जेम्स कैमरून की 'अवतार' को पछाड़ दिया है और दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। 

भारत में पहले ही दिन इस फिल्म ने 53.10 करोड़ की ओपनिंग की थी। ये आंकड़ा अभी तक भारत की भी किसी फिल्म ने नहीं तोड़ा है। इस फिल्म ने हंगामा मचाकर रख दिया था। आयरनमैन के मरने और कैप्टन अमेरिका के बूढ़े होने के बाद लोगों को काफी गहरा झटका भी लगा।  बता दें कि 'एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame)' का निर्देशन एंथनी रूसो और जो रूसो की जोड़ी ने किया है। यह फिल्म थैनोस और सुपरहीरोज के इर्द-गिर्द घूमती है।  'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Iron Man), क्रिस इवान्स (Captain America), मार्क रूफैलो (Hulk), क्रिस हेम्सवर्थ (Thor), स्कारलेट योहानसन (Black Widow), जेरेमी रेनर (Hawk Eye), पॉल रूड (Ant Man), ब्री लार्सन (Captain America), और जोश ब्रोलिन (Thanos) अहम किरदारों में हैं।

Also Read: 

Kaun Banega Crorepati Season 11 का दूसरा प्रोमो आउट, युवाओं को दे रहा है खास Message

The Kapil Sharma Show: राहत इंदौरी ने बांधा शमां, बताया उनके शेर पर बीवी का क्या रिएक्शन होता है

श्रीदेवी, काजोल से लेकर ऐश्वर्या तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की कॉपी देखकर आपके मुंह से निकलेगा OMG

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement