Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ब्लॉकबस्टर मूवी अवतार के सीक्वल की रिलीज में 1 साल की होगी देरी, जेम्स कैमरून हुए निराश

ब्लॉकबस्टर मूवी अवतार के सीक्वल की रिलीज में 1 साल की होगी देरी, जेम्स कैमरून हुए निराश

कैमरून की 'अवतार' फ्रेंचाइजी के सीक्वेल साल 2022 से हर दूसरे दिसंबर में प्रीमियर होंगे।

Written by: IANS
Published : July 25, 2020 11:00 IST
Avatar sequels delayed by a year
Image Source : INSTAGRAM जेम्स कैमरून को निराश कर रहा 'अवतार' की रिलीज में देरी

लॉस एंजेलिस: फिल्मकार जेम्स कैमरून अवतार फ्रेंचाइजी की बहुप्रतीक्षित सीक्वल की रिलीज में एक साल की देरी से काफी निराश हैं। हालांकि कैमरून ने निश्चित रूप से यह वादा किया है कि फिल्म के इंतजार का फल मीठा होगा और यह दर्शकों की 'उम्मीदों पर' खरी उतरेगी।

कैमरून की 'अवतार' फ्रेंचाइजी के सीक्वेल साल 2022 से हर दूसरे दिसंबर में प्रीमियर होंगे। सीक्वल की रिलीज की तारीखें हैं, 'अवतार 2' 16 दिसंबर 2022 को, 'अवतार 3' 20 दिसंबर 2024 को, 'अवतार 4' 18 दिसंबर 2026 को, 'अवतार 5' 22 दिसंबर, 2028 को होगी।

'अवतार' का सीक्वल फिर से शुरू करने न्यूजीलैंड पहुंचे जेम्स कैमरून

'अवतार 2', इस फ्रेंचाइजी के पहली फिल्म के रिलीज को 13 साल बाद आएगी।

डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कैमरून ने महामारी के कारण रिलीज में देरी होने संबंधी एक पोस्ट को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया था।

उन्होंने कहा, "इस देरी को लेकर मुझसे ज्यादा निराश कोई नहीं है। लेकिन मैं हमारे कलाकारों के अविश्वसनीय प्रदर्शन और असाधारण काम से प्रभावित हूं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement