Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. कॉन्सर्ट के दौरान भावुक हुईं एरियाना ग्रैंड

कॉन्सर्ट के दौरान भावुक हुईं एरियाना ग्रैंड

मैनचेस्टर में हुए हमले पर दुनियाभर में मौजूद लोगों ने दुख प्रकट किया है। फिल्मी हस्तियों से भी सामने आकर इस हमले की निंदा की है। अब अमेरिकी सिंगर एरियाना ग्रैंडे मैनचेस्टर हमले के पीड़ितों के लिए आयोजित कंसर्ट के समापन गीत 'समवेयर ओवर द रेनबो' के...

India TV Entertainment Desk
Published : June 05, 2017 18:06 IST
ariana
ariana

मैनचेस्टर: हाल ही में मैनचेस्टर में हुए हमले पर दुनियाभर में मौजूद लोगों ने दुख प्रकट किया है। फिल्मी हस्तियों से भी सामने आकर इस हमले की निंदा की है। अब अमेरिकी सिंगर एरियाना ग्रैंडे मैनचेस्टर हमले के पीड़ितों के लिए आयोजित कंसर्ट के समापन गीत 'समवेयर ओवर द रेनबो' के दर्द भरे संस्करण में गाने के दौरान रो पड़ीं। गौरतलब है कि 22 मई के कॉन्सर्ट के बाद हुए आत्मघाती हमले में 22 लोग मारे गए थे, जिसके बाद उन्होंने पीड़ितों की सहायता के लिए चार जून को चैरिटी कार्यक्रम करने का फैसला किया।

एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रैंडे एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में तीन घंटे तक चले शो के दौरान कई बार मंच पर आईं, जहां जस्टिन बीबर, केटी पेरी, माइली साइरस, पॉप ग्रुप द ब्लैक आइड पीस और कोल्ड प्ले बैंड के सदस्य क्रिस मार्टिन ने भी प्रस्तुति दी। ग्रैंडे के लिए यह भावुक समय था, जो कुछ दिनों पहले ही पीड़ितों से मिलने अस्पताल गई थीं। उन्होंने शो के दौरान हमले में मारी गई 15 साल की ओलिविया कैंपबेल की मां से मिलने का जिक्र भी किया।

गायिका ने बताया कि वह कैंपबेल की मां से मिलते ही रोने लगीं और उन्हें गले लगाया, जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें (ग्रैंडे) नहीं रोना चहिए क्योंकि ओलिविया भी ऐसा चाहती होगी। हमले के पीड़ितों और उनके परिवार वालों की सहायता के लिए इस कंसर्ट से एकत्रित हुई धनराशि को रेड क्रॉस के मैनचेस्टर इमरजेंसी फंड को दिया जाएगा। पीड़ितों की सहायता के मकसद से एक ऑनलाइन शॉप भी सेट किया गया है, जहां से टीशर्ट, हैट आदि सामान खरीदे जा सकते हैं। तो इसलिए 'ट्विलाइट' से बाहर होने वाले थे रॉबर्ट पैटिंसन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement