लॉस एंजेलिस: अमेरिकी फिल्म निर्माता कंपनी वॉर्नर ब्रॉस ने 'एक्वामैन 2' की रिलीज की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। 'वेरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, वार्नर ब्रॉस ने इस महीने की शुरुआत में फिल्म की पटकथा के लिए डेविड लेसली जॉनसन-मैकगोल्डरिक को साइन कर 'एक्वामैन 2' की दिशा में कदम बढ़ा दिया था।
'एक्वामैन 2' का निर्माण 'एक्वामैन' के निर्देशक जेम्स वैन और पीटर सैफरन करेंगे।
वहीं, फिल्म 'एक्वामैन' ने उत्तर अमेरिका में 33 करोड़ डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 80.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी। चीन में फिल्म ने अकेले 30 करोड़ डॉलर कमाए थे।
Also Read:
वीना मलिक ने उड़ाया IAF पायलट अभिनंदन का मज़ाक, स्वरा भास्कर-सौम्या टंडन ने लगाई लताड़
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और इशिता कुमार की रोका सेरमनी की Inside तस्वीरें और वीडियो