बीजिंग: सुपरहीरो फिल्म 'ऐंट-मैन' ने सप्ताह के आखिर में चीन के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई। इसकी इस सप्ताह 29 अक्टूबर तक की कमाई 25 करोड़ युआन (3.93 करोड़ अमेरिकी डॉलर) पहुंच गई है। यह फिल्म 16 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और तब से अब तक यह 52.3 करोड़ युआन से अधिक की कमाई कर चुकी है।
'चाइना फिल्म न्यूज' की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की फिल्म 'गुडबॉय मिस्टर लूजर' इस सप्ताह में 14.4 करोड़ युआन कमाकर दूसरे स्थान पर है। 30 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अब तक की कुल कमाई 1.35 अरब युआन है।
वहीं, 23 अक्टूबर को रिलीज हुई 'डिटेक्टिव कॉनन : सनफ्लोवर ऑफ इंफर्नो' 5.81 करोड़ युआन कमाकर तीसरे स्थान पर है।
एनीमेटिड फिल्म 'द लिटिल प्रिंस' 5.8 करोड़ युआन की कमाई के साथ चौथे स्थान पर है। 16 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 12.77 करोड़ युआन कमा चुकी है।