हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजोलीना जौली ने कोरोना वायरस के कहर के बीच भूखे बच्चों को भोजन मुहैया कराने के लिए 1 मिलियन यूएस डॉलर की मदद की घोषणा की है। आपको बता दें कि इस समय विश्व के लगभग सभी देश कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहे हैं और ऐसे में कई सेलेब्रिटी जनता की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे में एंजोलीना का ये कदम भी काफी सराहा जा रहा है।
इससे पहले कैली जैनर ( 1 मिलियन डॉलर), रिहाना (5 मिलियन डॉलर) भी कोरोना राहत कोष में दान की घोषणा कर चुकी हैं।
सबसे पहले हॉलीवुड के ब्लैक लिवली और रेयान रेनोल्ड ने कोरोना वायरस के दौरान भुखमरी से राहत के लिए अमेरिका औऱ कनाडा के फूड बैंक में एक मिलियन डॉलर दान करने की घोषणा की थी। इसके बाद सेलेब्रिटीज लगातार आगे आकर दान कर रहे हैं।
एंजोलीना खुद छह बच्चों की मां है और बच्चों का दर्द समझते हुए उन्होंने इस प्रकोप के बीच भूखे बच्चों को अन्न उपलब्ध कराने के लिए दान की घोषणा की है।
रिपोर्ट के मुताबिक एंजोलीना ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि पिछले कई हफ्तों से कोरोना वायरस के चलते लाखों बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और वो उस भोजन औऱ पोषण से महरूम हैं जो उन्हें स्कूलों के जरिए मिल रहा था। 22 मिलियन बच्चों को अमेरिका में स्कूल से मिलने वाले फूड की मदद मिलती है।