मुंबई: 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने अभिनेता रणबीर कपूर की उनकी प्रतिभा के लिए खुले दिल से तारीफ की है। वह कहते हैं कि रणबीर कोई भी फिल्म कर सकते हैं। आमिर (50) ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, "रणबीर एक कमाल के अभिनेता हैं। वह इतने अच्छे हैं कि कोई भी फिल्म कर सकते हैं।"
आमिर और रणबीर 'पीके' फिल्म में साथ नजर आए थे। इसमें रणबीर के हिस्से हालांकि महज एक अतिथि भूमिका ही आई थी।
आमिर फिलहाल अपनी फिल्म 'दंगल' में व्यस्त हैं, जिसके लिए उन्होंने काफी वजन बढ़ाया है। दंगल कुश्तीबाज महावीर फोगट के जीवन पर आधारित है।