Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. अमेरिकी गायिका क्रिस्टिना की गोली मारकर हत्या

अमेरिकी गायिका क्रिस्टिना की गोली मारकर हत्या

अमेरिकी गायिका क्रिस्टिना ग्रीमी की ओरलांडो में एक कंसर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। म्यूज़िक रियलिटी टेलीविजन शो 'द वॉइस' के छठे संस्करण की प्रतिभागी ग्रीमी 22 वर्ष की थीं।

IANS
Updated : June 11, 2016 20:52 IST
christina grimmie
christina grimmie

ओरलांडो: अमेरिकी गायिका क्रिस्टिना ग्रीमी की ओरलांडो में एक कंसर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। म्यूज़िक रियलिटी टेलीविजन शो 'द वॉइस' के छठे संस्करण की प्रतिभागी ग्रीमी 22 वर्ष की थीं।

वेबसाइट 'गार्जियन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, ओरलांडो पुलिस विभाग के अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ग्रीमी की शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे 'द प्लाजा लाइव' के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जहां उन्होंने इससे पहले प्रस्तुति दी थी।

अज्ञात बंदूकधारी ने कथित तौर पर गायिका पर गोली मारी और ग्रीमी के भाई के साथ हुई हाथापाई के बाद उसने स्वयं को भी गोली मार ली।

पुलिस ने कहा कि ग्रीमी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने प्रस्तुति के बाद ग्रीमी को उस वक्त गोली मारी, जब वह प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दे रही थीं। इस अपराधी के पास दो बंदूकें थीं, लेकिन अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।

इस मामले में अभी जांच जारी है।

न्यू जर्सी की रहने वाली ग्रीमी ने 'द वॉइस' के छठे संस्करण में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement