Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'अमेरिकन आइडल' सबसे भयानक : अंडरवुड

'अमेरिकन आइडल' सबसे भयानक : अंडरवुड

लॉस एंजेलिस: कैरी अंडरवुड का कहना है कि उन्होंने अपने गायन करियर की शुरुआत 'अमेरिकन आइडल' से की। तब वह आत्मविश्वास से भरी थीं और यह रियलिटी शो उनके लिए भयावह था। यूएसमैगजीन डॉट कॉम

IANS
Updated : October 25, 2015 19:49 IST
'अमेरिकन आइडल' सबसे...
'अमेरिकन आइडल' सबसे भयानक : अंडरवुड

लॉस एंजेलिस: कैरी अंडरवुड का कहना है कि उन्होंने अपने गायन करियर की शुरुआत 'अमेरिकन आइडल' से की। तब वह आत्मविश्वास से भरी थीं और यह रियलिटी शो उनके लिए भयावह था। यूएसमैगजीन डॉट कॉम के मुताबिक, 32 वर्षीया अंडरवुड केवल 22 वर्ष की थीं जब उन्होंने 2005 में गायन प्रतियोगिता का चौथा संस्करण जीता था, लेकिन वह उनके लिए भयानक था।

अंडरवुड ने परेड पत्रिका को बताया, "आइडल शायद सबसे भयावह था, क्योंकि मैं इससे पहले अपने पैतृक शहर से कभी दूर नहीं रही थी।"

अंडरवुड के मुताबिक, "मैं लॉस एंजेलिस में थी। वह मेरी पहली विमान यात्रा थी जब मैं अकेली लॉस एंजेलिस जा रही थी।"

उन्होंने कहा, "मैंने अपने दिमाग में यही विचार रखा कि अगर इससे और कुछ न हो तो भी मुझे इसमें सबसे मजेदार चीजें करने का मौका मिलेगा। मुझे इसमें मजा अएगा और मैं जितना हो सकेगा उतने पैसे बचाऊंगी, स्कूल पूरा करूंगी और मुझे एक सही नौकरी मिल जाएगी। मेरी सोच व्यावहारिक है और मैं खुद को कभी यह सोचने नहीं दूंगी कि हर बार सब कुछ ठीक होगा।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement