नई दिल्ली: हॉलीवुड हो या बॉलीवुड किसी भी फिल्म का ट्रेलर आज तक आपने सिर्फ 2 या 3 मिनट का देखा होगा और अगर कोई ट्रेलर बहुत बड़ा भी होता है तो भी वह 4 मिनट के अंदर तक ही खत्म हो जाता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी फिल्म से भी लंबा ट्रेलर देखा है? यब खबर सुनकर आपको थोड़ी हैरानी तो होगी कि कोई भी ट्रेलर इतना बड़ा कैसे हो सकता है। जी हां यह खबर सच है कि हॉलीवुड एक ऐसी फिल्म देने जा रहा है जिसके सिर्फ ट्रेलर की लंबाई 7 घंटे 20 मिनट की है। अब आप यह तो खुद ही सोत सकते हैं जिस फिल्म का ट्रेलर लंबा है वह फिल्म कितनी लंबी होगी।इसे भी पढ़े:- 'गेम ऑफ थ्रोन्स-6' को सबसे देखेंगे फैन बराक ओबामाइस हॉलीवुड फिल्म का नाम का 'एंबीयंस' हैं। हाल ही में इसका दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसके ट्रेलर की लंबाई को देखने को ऐसा लगता है कि अगर फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का है तो यह फिल्म भी 4, 5 दिन में खत्म होगी। लेकिन हम आपको बता दें ऐसा कुछ भी नहीं है इस फिल्म को खत्म करने में पूरे एक महीने का समय लगेगा। खबरों की मानें तो इस बात का दावा किया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर अगर 7 घंटे 20 मिनट का है तो फिल्म की कुल अवधि 720 घंटे होगी।439 मिनट के ट्रेलर वाली इस फिल्म को दुनिया की अब तक की सबसे लंबी फिल्म बताया जा रहा है। इसे स्वीडन के निर्देशक आंद्रेस वेबर्ग बना रहे हैं। उन्होंने पिछले साल भी अपनी इस फिल्म का एक छोटा सा ट्रेलर रिलीज किया था जो 72 मिनट का था। इसके बाद उन्होंने अब इस ट्रेलर को जारी किया है खबरों की आने आंद्रेस 2018 में भी इसी फिल्म का एक और ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं जिसकी अवधि 7 घंटे से भी ज्यादा बताई जा रही है।फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह ऐसे दो आर्टिस्टों के संबंध पर आधारित है जो दक्षिण स्वीडन में समुंद्र के किनारे पर मिले थे। खबरों की मानें तो इस फिल्म में कोई भी कट नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 31 दिसंबर 2020 को रिलीज की हो सकती है। इसके अलावा फिल्म की अवधि क्या होगी इस पर भी अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।अगली स्लाइड में देखिए फिल्म का ट्रेलर:-