Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. हॉलीवुड स्टार माइकल डगलस के पिता किर्क डगलस का 103 साल की उम्र में निधन

हॉलीवुड स्टार माइकल डगलस के पिता किर्क डगलस का 103 साल की उम्र में निधन

स्पार्टकस’ और ‘पाथ्स ऑफ ग्लोरी’ जैसी फिल्में एक्टर और माइकल डगलस के पिता किर्क डगलस का 103 की उम्र में निधन हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 06, 2020 10:17 IST
Kirk Douglas
Kirk Douglas

स्पार्टकस’ और ‘पाथ्स ऑफ ग्लोरी’ जैसी फिल्में एक्टर और माइकल डगलस के पिता किर्क डगलस का 103 की उम्र में निधन हो गया है।  माइकल डगलस ने अपने पिता के निधन का बात को कंफर्म करते हुए फेसबुक पर बताया, " मेरा भाई और मैं यह बहुत दुख के साथ घोषणा कर रहा हूं कि आज  किर्क डगलस ने 103 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। दुनिया के लिए वे लेजेंड थे और रहेंगे।'

माइकल ने आगे कहा, 'किर्क का जीवन अच्छी तरह से बीता, और वह फिल्म में एक विरासत छोड़ गए जो आने वाली पीढ़ियां सजोएंगी। एक प्रसिद्ध परोपकारी व्यक्ति के रूप में एक इतिहास है  जो जनता की सहायता करने और प्रथ्वी को शांति लाने के लिए काम करता है।'

माइकल ने आगे कहा, 'मैं उनके आखिरी जन्मदिन पर अपने शब्दों में उन्हें कहना चाहूंगा  जो हमेशा सही रहेंगे। पिताजी- मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मुझे आपका बेटे होने पर गर्व है।'

 

लिजेंड डगलस की बात करें तो 1950 और 1957 के बीच तीन बार अकादमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किए जा चुके थे, लेकिन वह इस अवॉर्ड को जीत नहीं पाए। इसके अलावा साल 1996 में उन्होंने मोशन पिक्चर समुदाय में उनके योगदान के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement