Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 69th Emmy Awards: 'द हैंडमेड्स टेल' बनी बेस्ट ड्रामा सीरीज

69th Emmy Awards: 'द हैंडमेड्स टेल' बनी बेस्ट ड्रामा सीरीज

लॉस एंजेलिस में आयोजित 69वें एमी अवॉर्डस 2017 का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर लगभग सभी फिल्मी हस्तियों को शिरकत करते हुए देखा जा रहा है। इस बार इन अवार्ड्स में स्टेफन कॉलबर्ट द्वारा होस्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 19, 2017 12:31 IST
emmy
emmy

लॉस एंजेलिस: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित 69वें एमी अवॉर्डस 2017 का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर लगभग सभी फिल्मी हस्तियों को शिरकत करते हुए देखा जा रहा है। इस बार इन अवार्ड्स में स्टेफन कॉलबर्ट द्वारा होस्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची हैं। फिल्मी हस्तियों ने अपनी जादुई और खूबसूरत अदाओं से रेड कार्पेट पर सभी को अपना दीवाना बना लिया। प्रियंका चोपड़ा भी यहां किसी से कम नहीं दिख रही हैं। वह डिजाइनर बलमेन के सफेद गाउन पहने अपनी दिलकश अदाओं के जलवे बिखेरती हुई नजर आईं। इसके साथ ही हम दें रहे हैं आपको अवार्ड से जुड़ी लाइव अपडेट।

  • सर्वश्रेष्ट ड्रामा फिल्म: द हेंडमेड्स टेल

  • ड्रामा फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस: एलिज़ाबेथ मोस (द हेंडमेड्स टेल)

  • ड्रामा फिल्म में बेस्ट अभिनेता: स्टार्लिंग के ब्राउन (दिस इस यूएस)

  • बेस्ट लिमिटेड फिल्म: बिग लिटिल लाइज़

  • बेस्ट टेलीविजन फिल्म: ब्लैक मिरर

  • लिमिटेड फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस: निकोल किडमैन (बिग लिटिल लाइज़)

  • लिमिटेड फिल्म में बेस्ट एक्टर: रिज अहमद (द नाइट ऑफ)

  • बेस्ट कॉमेडी फिल्म: वीप

  • कॉमेडी फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस: जूलिया लुईस ड्रेफुस (वीप)

  • कॉमेडी फिल्म में बेस्ट एक्टर: डोनाल्ड ग्रोवर (एटलांटा)

  • बेस्ट वेराइटी टॉक सीरीज: लास्ट वीक टूनाइट विद जॉन ऑलिवर

इन शो को अपना दूसरा अवार्ड हासिल हुआ है। इसे बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने हाथों से जॉन ऑलिवर को दिया।

  • बेस्ट वैरायटी सीरीज के निर्देशक: डॉन रॉय किंग (सेटरडे नाइट लाइव)

  • लिमिटेड सीरीज, फिल्म और ड्रामा का बेस्ट लेखन: चार्ली ब्रुकर (ब्लैक मिरर)

  • बेस्ट ड्रामा फिल्म डायरेक्टर: रीड मोरानो (द हेंडमेड्स टेल)

  • बेस्ट रियलीटि कॉम्पीटन शो: द वॉयस

  • बेस्ट कॉमेडी सीरीज लेखन: अज़ीज़ अंसारी और लेना वेथ (मास्टर ऑफ नन)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: ऐन डाऊड (द हेंडमेड्स टेल)
  • Alexander Skarsgård को 'बिग लिटिल लाइस' के लिए सम्मानित किया गया

  • Jean-Marc Vallee को मिला 'बिग लिटिल लाइस' के अवार्ड

  • कॉमेडी सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: एलेक बाल्डविन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement