Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. जेम्स टॉबेक पर लगा 38 महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप

जेम्स टॉबेक पर लगा 38 महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप

जेम्स टॉबेक इन काफी विवादों में बने हुए हैं। ऑस्कर के लिए नामांकि जेम्स पर कम से कम 38 महिलाओं ने 1980 के दशक में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजेलिस टाइम्स की एक रिपोर्ट में विस्तार से बताया।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : October 24, 2017 14:39 IST
james
james

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड फिल्मकार और लेखक जेम्स टॉबेक इन काफी विवादों में बने हुए हैं। ऑस्कर के लिए नामांकि जेम्स पर कम से कम 38 महिलाओं ने 1980 के दशक में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजेलिस टाइम्स की एक रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया कि कथित घटनाओं के समय इनमें से कुछ महिलाएं मनोरंजन उद्योग में काम की तलाश कर रही थी, जबकि बाकि के साथ टॉबेक ने खुद संपर्क किया था। इन 38 महिलाओं में से 31 ने इस बारे में खुलकर बात की और विस्तार से उन घटनाओं की जानकारी दी, जब टॉबेक ने कथित रूप से अश्लील सुझाव दिए, जानबूझकर बातों का रुख यौन संबंधों की ओर मोड़ा।

अभिनेत्री एडरीन लावैली ने 2008 में होटल के एक कक्ष में हुई घटना के बारे में बताया जब टॉबेक ने अपने अंग को उनकी टांगों पर रगड़ने की कोशिश की थी। लावैली ने कहा, "जिस तरीके से उन्होंने यह सब किया, वे जता रहे थे, मानो यहां इसी तरीके से चीजें होती हैं (काम मिलता है)।" जब वे पीछे हट गई तो वे खड़े होकर अपनी पैंट में ही स्खलित हो गए। लावैली कहती हैं, "मैं खुद को एक वेश्या की तरह महसूस कर रही थी, जो खुद को लेकर, मेरे माता-पिता को लेकर, मेरे दोस्तों को लेकर मेरे मन में घोर निराशा थी।"

हालांकि फिल्म समुदाय से बाहर टॉबेक कोई बहुत जाना-माना नाम नहीं है, लेकिन उन्हें 'टायसन', 'द गैंबलर' और 'द पिक-अप आर्टिस्ट' लिखने का श्रेय प्राप्त है। अंग्रेजी समाचार पत्र की रिपोर्ट में जिन अन्य महिलाओं ने यह आरोप लगाए हैं, उनमें स्टार रिनाल्डी, लुइस पोस्ट, करेन स्केलेयर, अन्ना स्कॉट, इको डनोन और चांटल कौर्सिनो भी शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement