Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Writer's Guild Awards 2018: नॉमिनेशन में शामिल हुईं 'लोगान' और 'द बिग सिक'

Writer's Guild Awards 2018: नॉमिनेशन में शामिल हुईं 'लोगान' और 'द बिग सिक'

ह्यूग जैकमैन के अभिनय से सजी फिल्म ‘लोगान’ को लेकर पिछले दिनों दुनियाभर में खूब चर्चाएं सुनने को मिली अब इस फिल्म को राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड्स 2018 के लिए नामित किया गया है। लेकिन बता दें कि इसी के साथ एमिली वी. गोर्डन और कुमैल नानजानी की...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 05, 2018 22:46 IST
logan
logan

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ह्यूग जैकमैन के अभिनय से सजी फिल्म ‘लोगान’ को लेकर पिछले दिनों दुनियाभर में खूब चर्चाएं सुनने को मिली अब इस फिल्म को राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड्स 2018 के लिए नामित किया गया है। लेकिन बता दें कि इसी के साथ एमिली वी. गोर्डन और कुमैल नानजानी की 'द बिग सिक' और जेम्स फ्रैंको की 'द डिजास्टर आर्टिस्ट' भी इसमें शामिल हैं। एक अंग्रजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को इस पुरस्कार के लिए नामित होने वाली फिल्मों के नाम की घोषणा हुई।

'एक्स-मेन' श्रंखला की आखिरी फिल्म 'लोगान' अपनी पटकथा के लिए नामित हुई है, जिसे स्कॉट फ्रैंक और मैनगोल्ड ने लिखा है। रूपांतरित पटकथा श्रेणी में शामिल होने वाली अन्य फिल्मों में जेम्स आइवरी की 'कॉल मी बाई योर नेम' की पटकथा, फ्रैंको अभिनीत 'द डिजास्टर आर्टिस्ट' के लिए नसटैडलर और माइकल एच. वेबर की पटकथा, आरोन सॉर्किन की लिखित 'मॉलीज गेम' और वर्जिल विलियम्स व डी रीस लिखित 'मडबाउंड' शामिल हैं।

सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा वाली फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार जीतने के लिए जॉर्डन पील की फिल्म 'गेट आउट' और ग्रेटा जेरविग की 'लेडी बर्ड' की भिड़ंत गुलरमो डेल टोरो और वेनेला टेलर की फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' एमिली वी. गोडरेन और कुमैल नानजियानी की 'द बिग सिक' और स्टीव रोजर्स द्वारा लिखित और मार्गोट रॉबी अभिनीत 'आई, टोन्या' से होगी। राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड्स-2018 का आयोजन 11 फरवरी को न्यूयॉर्क और बेवरली हिल्स में आयोजित दो अलग-अलग समारोहों में होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail