बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जीनत अमान 40 साल से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उन्होंने इस बीमारी से अब निजात पा ली हैं। इस बीमारी का नाम पीटोसिस है। इसकी वजह से एक्ट्रेस को किस दर्द से 40 साल तक गुजरना पड़ा वो भी उन्होंने साझा किया है। इस बीमारी से अभिनेत्री की दाहिनी आंख के आसपास की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब इलाज के बाद एक्ट्रेस की आंखों में सुधार हुआ है और वो साफ देख पा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इस बीमारी के चलते उन्हें कई मौके खोने भी पड़े।
पति की वजह से मिला था दर्द
जानकारी के लिए बता दें कि जीनत की आंख में तब चोट लगी थी जब उनके पूर्व पति ने कथित तौर पर कई लोगों के सामने एक होटल के कमरे में उनकी बेरहमी से पिटाई की थी। इस विवाद के बाद जीनत अपने बच्चों के साथ पति से अलग जरूर हो गईं, लेकिन जिंदगी भर का ये गम उनके साथ रह गया। इस तकलीफ को 40 साल तक एक्ट्रेस झेलती रहीं और अब जाकर उन्हें राहत मिली है।
जीनत ने लिखा इमोशनल नोट
जीनत इंस्टाग्राम पर अस्पताल से दो तस्वीरें साझा की। उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, '18 मई 2023 को मैंने वोग इंडिया के कवर के लिए शूटिंग की। 19 मई 2023 को मैंने सुबह जल्दी उठकर एक छोटा सूटकेस पैक किया और लिली को चूमा। फिर जहान और कारा मुझे खार के हिंदुजा अस्पताल ले गए। पिछले 40 वर्षों से मेरे साथ कमरे में एक हाथी है। अब इस हाथी को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है। मुझे पीटोसिस नामक बीमारी है, जो कई दशकों पहले मुझे लगी चोट का परिणाम है, जिससे मेरी दाहिनी आंख के आसपास की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इन सालों में इसके कारण मेरी पलक और भी अधिक झुक गई।'
करानी पड़ी सर्जरी
जीनत ने कहा कि झुकी हुई पलक ने उनकी दृष्टि में बाधा डाली। अभिनेत्री ने कहा, 'इस साल अप्रैल में एक प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ ने मुझे सूचित किया कि चीजें आगे बढ़ गई हैं और पलक को ऊपर उठाने और मेरी देखने की क्षमता को सही करने के लिए एक सर्जरी करानी होगी। मैं लंबे समय तक दुविधा में रही, फिर कई परीक्षण किए और अंततः इस प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई। उस सुबह अस्पताल में मैं बहुत डरी हुई थी। मेरे हाथ-पैर ठंडे हो गए थे और मेरे शरीर में अजीब सी कंपकंपी दौड़ गई।'
यहां देखें इंस्टाग्राम पोस्ट
साझा किया सर्जरी का अनुभव
उन्होंने आगे कहा, 'जहान ने मेरे माथे को चूमकर मुझे आश्वस्त किया और मुझे ओटी में ले गया, जहां मैंने अपनी मेडिकल टीम के हाथों में आत्मसमर्पण कर दिया। मैं एक घंटे बाद वहां से निकली। आंखों पर पट्टी बांधे समुद्री डाकू जैसा लग रहा था। रिकवरी जारी है, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी दृष्टि अब बहुत साफ है।' इसके बाद उन्होंने अपने परिवार, डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट की बेटी राहा का बर्थडे रहा शानदार, देखें पार्टी के मेन्यू में क्या था खास
मालदीव में शावर लेते हुए नेहा कक्कड़ ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, सरपट वायरल हुईं Photos