Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पति की काली करतूतों का जहर पीती रही एक्ट्रेस, बेटे की गर्लफ्रेंड ने भी खुद दी थी जान, अब खुद बताई पूरी सच्चाई

पति की काली करतूतों का जहर पीती रही एक्ट्रेस, बेटे की गर्लफ्रेंड ने भी खुद दी थी जान, अब खुद बताई पूरी सच्चाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स पर खुलकर बात की है। साथ ही जरीना के बेटे सूरज पंचोली की जिंदगी पर भी एक्ट्रेस खुलकर बोलीं हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 29, 2024 12:35 IST, Updated : Nov 30, 2024 11:05 IST
Zareena Bahab
Image Source : INSTAGRAM जरीना बहाव और आदित्य पंचोली

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों बतौर ली और साइड रोल से अपना नाम कमाया है। जरीना वहाब ने अपनी एक्टिंग के दम पर शोहरत का खास मुकाम हासिल किया है। इन दिनों जरीना वहाब अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। जरीना वहाब ने हाल ही में अपने पति आदित्य पंचोली पर लगे एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स को लेकर खुलकर बात की है। जिसमें जरीना बवाह ने बताया कि उन्हें पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स के बारे में पता था। लेकिन फिर भी उन्होंने इस बारे में चुप्पी साना उचित समझा।

इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम

आदित्य पंचोली का सबसे पहली बार नाम सामने आया 1993 में। जब एक्ट्रेस पूजा बेदी की 15 साल हाउस हेल्प लड़की ने आदित्य पंचोली पर फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप लगाए। इसी समय आदित्य पंचोली का एक्सट्रामेरिटल अफेयर पूजा बेदी के साथ चल रहा था और अक्सर रात में वहीं रुका करते थे। इस पहले मामले में नाम सामने आने के बाद आदित्य की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं। हालांकि 90 के दशक में दोनों ने अपना मामला सुलझा लिया और आदित्य जरीना के साथ प्यार से रहने लगे। 

कंगना के आरोपों ने बिगाड़ दी पूरी छवि

आदित्य पंचोली का पूजा बेदी के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर काफी सुर्खियां बोटरता रहा और समय के साथ खत्म हो गया। इसके बाद आदित्य पंचोली की जिंदगी में 17 साल की कंगना ने 2004 में एंट्री ली। आदित्य पंचोली ने भी कंगना को हीरोइन बनाने का वादा किया और शारीरिक शोषण करते रहे। करीब 4 साल बाद कंगना ने आदित्य के खिलाफ पुलिस में मामला दर्द कराया। जिसमें कंगना ने मारपीट के आरोप भी लगाए। 

अब पत्नी जरीना वहाब ने खुद बताया पूरा किस्सा

अब आदित्य की पत्नी जरीना ने लहरों रेट्रो को इंटरव्यू दिया है। जिसमें जरीना ने इन मामलों पर खुलकर बात की है। साथ ही जरीना के बेटे सूरज पंचोली की गर्लफ्रेंड रहीं जिया खान ने भी सुसाइड कर लिया था। जरीना ने लहरों को दिए इंटरव्यू में पति के एक्स्ट्रामेरिटल अफेयर्स और बेटे की गर्लफ्रेंड के सुसाइड पर भी खुलकर बात की। जिसमें जरीना ने बताया कि वे जानती थीं कि उनके पति आदित्य पंचोली का दूसरी एक्ट्रेस के साथ अफेयर है। लेकिन इसके बाद भी जरीना ने उनसे इस बारे में कुछ नहीं पूछा। जरीना बताती हैं, 'मैं जानती थी कि आदित्य का अफेयर चल रहा है। लेकिन मैंने इस पर कभी उनसे बात नहीं की। क्योंकि मैं आदित्य से प्यार करती हूं। मुझे केवल इस बात से फर्क पड़ता था कि वो मेरे साथ कैसा व्यवहार कर रहा है। उसने कभी भी मुझे काम के लिए मना नहीं किया और किसी तरह का गलत व्यवहार नहीं किया।' जरीना ने अपने बेटे की गर्लफ्रेंड रही जिया खान की सुसाइड पर भी खुलकर बात की है। जिसमें जरीना ने बताया कि जिया खान इससे पहले भी 4-5 बार सुसाइड अटेंम्प्ट कर चुकी थीं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement