Tuesday, April 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'कैटरीना' के नाम ने बिगाड़ा इस एक्ट्रेस का हाल, करियर हुआ तबाह, बोली- 'घर से निकलने में डरती थी'

'कैटरीना' के नाम ने बिगाड़ा इस एक्ट्रेस का हाल, करियर हुआ तबाह, बोली- 'घर से निकलने में डरती थी'

बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिनके लुक्स आपस में इस हद तक मिलते हैं कि कई बार लोग इन्हें देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं। कई तो ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जिनकी हमशक्ल सेम इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड में ही हैं और इसका असर उनके करियर पर भी हुआ।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 31, 2024 18:17 IST, Updated : Jul 31, 2024 18:30 IST
Katrina kaif
Image Source : INSTAGRAM कैटरीना कैफ से आज भी होती है इस एक्ट्रेस की तुलना

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने 14 साल पहले फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और अपनी पहली ही फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी उन्होंने बटोर ली। जब उन्होंने डेब्यू किया हर कोई उनके लुक्स को देखकर हैरान रह गया। उनकी पहली झलक आते ही उनकी तुलना कैटरीना कैफ से होने लगी, जो आज भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जरीन ने जब डेब्यू किया तो लोग कहने लगे कि उनका चेहरा कैटरीना से मिलता है। अब जरीन को इंडस्ट्री में एक लंबा समय बीत चुका है, लेकिन वह इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इसकी एक वजह कैटरीना से उनकी तुलना भी रही। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने करियर पर खुलकर बात की।

शुरुआत में कैटरीना से तुलना पर खुश थीं जरीन

भारती सिंह के पॉडकास्ट में बात करते हुए जरीन खान ने अपने डेब्यू और करियर पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने जब डेब्यू किया, उनकी तुलना कैटरीना कैफ से होने लगी, जिस पर अब जरीन का दर्द छलका है। जरीन ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'जब शुरुआत में मेरी तुलना कैटरीना कैफ से हो रही थी, तो मैं बहुत खुश थी। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। लेकिन, कैटरीना से तुलना का मेरे करियर पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा।'

कैटरीना से तुलना के चलते घर से निकलने में डर लगता थाः जरीन

जरीन आगे कहती हैं- 'कैटरीना से तुलना के चलते मुझे घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा था।' जरीन ने याद किया कि कैसे उन्हें उनके पहनावे के आधार पर जज किया जाता था, क्योंकि उस दौरान उनका वजन कुछ ज्यादा था। जरीन ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- 'मुझे ओवर वेट का टैग दिया गया। मैं उन दिनों अपने साइज से दोगुना या तिगुना थी। इसलिए मैंने घर में रहने का फैसला किया। क्योंकि मैं लंबे समय तक परेशान नहीं रह सकती थी।'

2021 में रिलीज हुई थी जरीन की आखिरी फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो जरीन खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन, वह सोशल मीडिया के जरिए जरूर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। अभिनेत्री आखिरी बार 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में दिखाई दी थीं, जो 2021 में रिलीज हुई थी। इससे पहले वह हेट स्टोरी 3 और हाउसफुल 2 में भी नजर आईं, जो सफल रहीं। लेकिन अब जरीन इंडस्ट्री से दूर हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement