
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक का मुद्दा कोर्ट में पहुंच गया है। दोनों ने तलाक की अर्जी दायर की थी और चाहते हैं कि जल्द से जल्द कोर्ट इस पर फैसला सुना दे। इस पर फैमिली कोर्ट ने पहले ही हिंदू मैरिज एक्ट के तहत क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के लिए वैधानिक कूलिंग-ऑफ पीरियड को पूरा करने के लिए कहा था, लेकिन फैमिली कोर्ट के इस फैसले को अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने पलट दिया है और इस मामले पर गुरुवार को फैसला सुनाने का आदेश दिया है।
क्या है पूरा मामला
हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक के लिए वैधानिक कूलिंग-ऑफ पीरियड होता है। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के फैमिली कोर्ट से गुजारिश की थी कि इसे हटा दिया जाए, लेकिन फैमिली कोर्ट ने इसे माफ करने से अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में मामला पहुंचा जहां नए आदेश दिए गए हैं। जस्टिस माधव जामदार की पीठ ने फैमिली कोर्ट को चहल की आगामी आईपीएल में भागीदारी को ध्यान में रखते हुए कल तक तलाक की याचिका पर फैसला करने का भी निर्देश दिया है। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और जस्टिस जामदार ने निर्देश पारित करने से पहले उनके वकील की बात सुनी।
इस दिन होगी सुनवाई
युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि दोनों ने इसी साल आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की थी। इसके साथ ही उन्होंने छह महीने के अनिवार्य कूलिंग पीरियड से छूट की भी मांग की थी। अब हाईकोर्ट ने इस फैसले को पलटते हुए तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी होने का रास्ता खोल साफ कर दिया है। इस मामले की सुनवाई 20 मार्च 2025 को होगी। उम्मीद की जा रही है कि कल ही दोनों के रिश्ते का फैसला हो जाएगा।
तलाक की खबरों के बीच हुई चर्चा
तलाक की खबरों के बीच ही युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महविश से जुड़ने लगा है। दावे किए जा रहे हैं कि दोनों के बीच नए रिश्ते की शुरुआत हो रही है। दोनों लगातार कई बार एक साथ स्पॉट भी किए जा रहे हैं। इस साल की शुरुआत के साथ ही दोनों के बीच नजदीकिओं की चर्चाएं शुरू हुई थीं, जब इन्हें एक साथ एक होटल के बाहर स्पॉट किया गया था। दोनों ने एक साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन भी किया था। अब हाल ही में चैम्पियन्स ट्रॉफी फाइन मैच भी दोनों एक साथ भार को चियरअप करते नजर आए।