Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिर वही कहानी... 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी पीढ़ी में पुरानी झलक, नया ट्विस्ट देख बौराए दर्शक

फिर वही कहानी... 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी पीढ़ी में पुरानी झलक, नया ट्विस्ट देख बौराए दर्शक

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक बार फिर दिलचस्प मोड़ पर है। सीरियल में इन दिनों अभिरा और रूही की प्रेग्नेंसी का ट्रैक चल रहा है और इसमें मेकर्स ने फिर ऐसा ट्विस्ट दिया है, जिसे देखकर दर्शकों को 'ये रिश्ता...' की पिछली पीढ़ियों की कहानी याद आ गई है।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 12, 2024 22:12 IST, Updated : Nov 12, 2024 22:12 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Image Source : INSTAGRAM ये रिश्ता क्या कहलाता है

राजन शाही का फेमस टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में अब चौथी पीढ़ी की कहानी चल रही है, जिसमें काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। लेकिन, मेकर्स ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके चलते दर्शकों को पिछले सीजन की याद आ गई है। सीरियल में इन दिनों अभिरा और रूही की प्रेग्नेंसी का ट्रैक चलाया जा रहा है। 'ये रिश्ता...' के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेग्नेंट रूही का एक्सीडेंट हो जाता है, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है। दूसरी तरफ अभिरा को भी दर्द शुरू हो जाता है, जिसके चलते उसे अस्पताल लेकर आना पड़ता है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक

अभिरा और रूही के बच्चों में से डॉक्टर सिर्फ रूही के बच्चे को बचा पाते हैं और अभिरा का बच्चा दुनिया में आने से पहले ही दम तोड़ देता है। ये रिश्ता के लेटेस्ट ट्रैक में अब दर्शकों को पुरानी पीढ़ी में दिखाई गई कहानी की झलक नजर आ रही है। राजन शाही के शो में दिखाई गई कहानी में कुछ नया नहीं है, बल्कि पहले भी ये कहानी दिखाई जा चुकी है। इससे पहले भी मेकर्स सीरियल में लीड एक्ट्रेस के पहले बच्चे की मौत की कहानी दिखा चुके हैं। अक्षरा, नायरा से लेकर अक्षु तक के पहले बच्चे की मौत शो में पहले ही दिखाई जा चुकी है और अब अभिरा के बच्चे की भी मौत हो गई है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ने दोहराई कहानी

ऐसे में दर्शकों ने भी शो के मेकर्स के द्वारा दिखाई जा रही घिसी-पिटी कहानी पकड़ ली है। दर्शकों को शो का नया ट्विस्ट देखकर पिछली तीन जनरेशन की कहानी याद आ गई है। 2009 में शुरू हुए धारावाहिक की कहानी अक्षरा और नैतिक के साथ शुरू हुई थी, जिसमें कपल के पहले बच्चे की डेथ दिखाई गई थी। इसके बाद नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। दोनों अपने पहले बच्चे को खो देते हैं, जिसका असर इनके रिश्ते में भी पड़ता है।

पहले भी दोहराई गई थी कहानी

फिर तीसरी जनरेशन अक्षरा और अभिमन्यु के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है। एक हादसे में प्रेग्नेंट अक्षु अपने बच्चे को खो देती है। तभी उसे पता चलता है कि उसके पेट में जुड़वा बच्चे थे, जिनमें से एक नहीं रहा और एक बच्चा बच जाता है। अब अभिरा का भी मिसकैरिज हो गया है। शो में पहले कहा जाता है कि अभिरा मां नहीं बन सकती। खास बात तो ये है कि इससे पहले अक्षरा, नायरा और अक्षु के साथ भी यही होता है, लेकिन बाद में तीनों दो-दो बच्चों को जन्म देती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement