Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यशराज फिल्म्स ने निभाई दोस्ती , सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' को भारत में डिस्ट्रब्यूट करने का लिया बड़ा फैसला !

यशराज फिल्म्स ने निभाई दोस्ती , सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' को भारत में डिस्ट्रब्यूट करने का लिया बड़ा फैसला !

दीवाली के अवसर पर यश राज ने राजश्री की फिल्म 'ऊंचाई' के डिस्ट्रब्यूशन राइट्स खरीद लिए हैं और भारत में फ़िल्म ऊंचाई को यशराज फ़िल्म वितरित करेगा।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Oct 23, 2022 19:22 IST, Updated : Oct 23, 2022 19:24 IST
 Old photo of Yash Chopra and Sooraj Barjatya
Image Source : PR Old photo of Yash Chopra and Sooraj Barjatya

दोस्ती निभाने के मामले में यशराज फिल्म्स भी किसी से कम नही हैं। जहां फ़िल्म 'ऊंचाई', दोस्ती के लिए कुछ कर गुजरने की 3 यारों की अद्भुत कहानी हैं, वहीं पर यश राज फिल्म्स की ओर से एक मित्रता की एक बेजोड़ मिसाल देखने के लिए मिली हैं। जी हां, दीवाली के पावन अवसर पर यश राज ने राजश्री की बहुमूल्य फिल्म 'ऊंचाई' के डिस्ट्रब्यूशन राइट्स खरीद लिए हैं और भारत में फ़िल्म ऊंचाई को यशराज फ़िल्म वितरित करेगा।

Adipurush Poster: 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, प्रभु श्री राम के रूप में प्रभास का दिखा दिव्य अवतार

रोहन मल्होत्रा, वाइस प्रेसिडेंट - डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ यश राज फिल्म्स ने बताया कि, 'YRF को भारत के प्रमुख बाजारों में राजश्री प्रोडक्शंस उंचाई - प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सूरज आर. बड़जात्या के सातवें निर्देशन के थियेट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स सौंपे जाने पर गर्व है।  राजश्री के पास फ़िल्म निर्माण करने की समृद्ध विरासत है जिसने हमेशा लोगों के दिलों में जगह बनाई है और हम उनकी नवीनतम पेशकश के साथ सहयोग करने के लिए रोमांचित हैं - एक आत्मा को हिला देने वाली फिल्म जिसे हम दर्शकों के देखने और स्वाद लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।' 

Malaika Arora birthday: मलाइका अरोड़ा 49 की उम्र में दिखती हैं परफेक्ट फिट, जानिए क्या हैं उनके फिटनेस सीक्रेट

पी.एस. राजश्री के रामनाथन कहते हैं, 'यश राज फिल्म्स के साथ हमारी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए जुड़ना सम्मान की बात है। 'ऊंचाई' यह सूरज जी की अब तक की सबसे खास फिल्म है और राजश्री के लिए यश राज परिवार की तरह है। यश राज फिल्म्स के साथ जुड़ना हमारे लिए खुशी की बात है।'

उंचाई में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी जैसे भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार हैं।  इसमें परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोंगपा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ऊंचाई,महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है ।उंचाई 11 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Kantara Controversy: कर्नाटक पुलिस ने अभिनेता चेतन को भेजा नोटिस, हिंदू भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement