केजीएफ में धमाकेदार एक्शन कर पूरे देश में पहचान हासिल करने वाले कन्नड़ एक्टर यश आज 39 साल के हो गए हैं। यश ने 2008 में अपने करियर की शुरुआत की थी। कई साल तक साउथ इंडस्ट्री में अपना सिक्का चलाने वाले यश ने केजीएफ से पूरे भारत में धमाकेदार शुरुआत की थी। अब यश एक पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। लेकिन कम ही लोग यश का असली नाम जानते हैं। यश का असली नाम 'नवीन कुमार गोवड़ा' है। यश का जन्म आज ही के दिन 1986 में एक साधारण परिवार में हुआ था। लेकिन बचपन से ही फिल्मों के प्रति दीवानगी उन्हें सिनेमा की तरफ खींच लाई। यश ने साल 2008 में फिल्म 'रॉकी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि यश को पहली फिल्म से ही स्टारडम नहीं मिली थी।
इस फिल्म ने दिलाई पहचान
रॉकी फिल्म के बाद यश को लोगों ने पसंद किया और फिल्में भी मिलने लगीं। इसके बाद कन्नड़ फिल्मों में काम किया। रॉकी के बाद गोकुला, कल्लारे सांथे, तमासू, मोडालस्सा, राजधानी, किराथाका और लकी जैसी फिल्मों में काम करते रहे। इनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती रहीं। लेकिन साल 2013 में आई फिल्म 'गुगली' से यश को पहचान मिली। इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया। इस फिल्म के बाद यश की गिनती टॉप एक्टर्स में होने लगी। इसके बाद यश ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यश को इस फिल्म के बाद खूब काम मिला और कन्नड़ इंडस्ट्री का स्टार बना गई।
केजीएफ ने बनाया नेशनल स्टार
यश ने अपने करियर में 21 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन 2018 में आई एक एक्शन फिल्म ने यश की जिंदगी पलटकर रख दी। इस फिल्म का नाम था 'केजीएफ'। जब ये फिल्म रिलीज हुई तो साउथ के साथ नॉर्थ में भी इस फिल्म की दीवानगी देखने को मिली। यश की इस फिल्म ने न केवल धमाकेदार प्रदर्शन किया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी खूब गदर काटा। इस फिल्म के पहले पार्ट के सुपरहिट होने के बाद अगला पार्ट 2022 में आया कमाई के मामले में छप्पड़ फाड़ दिया।