Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यामी गौतम को शख्स ने दी करियर चमकाने के लिए ऐसी सलाह, एक्ट्रेस की हाजिर जवाबी ने की बोलती बंद

यामी गौतम को शख्स ने दी करियर चमकाने के लिए ऐसी सलाह, एक्ट्रेस की हाजिर जवाबी ने की बोलती बंद

यामी गौतम को एक ट्विटर यूजर ने उनके करियर और पीआर को लेकर ट्रोल किया। जिसके जवाब में यामी ने ऐसी बात कही कि अब उनकी तारीफ हो रही है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Mar 05, 2023 14:15 IST, Updated : Mar 05, 2023 14:15 IST
Yami Gautam
Image Source : INSTAGRAM Yami Gautam

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस लगातार अपने काम को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी सीरीज 'लॉस्ट' ने सबका ध्यान खींचा। वहीं शनिवार शाम उनकी फिल्म 'चोर निकल के भागा' का ट्रेलर सामने आया, जिसमें यामी की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। लेकिन इसी बीच ट्विटर पर एक यूजर ने उन्हें लेकर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि यामी को अपना करियर संवारने के लिए एक अच्छे पीआर की जरूरत है। ये बात सुनकर यामी ने उसे जो जवाब दिया अब वह चर्चा में है। 

यामी को है अच्छे पीआर की जरूरत 

यामी का ट्रेलर देखकर शायद यह ट्वीट किया गया। यूजर ने लिखा है, "बस यामी गौतम को बेहतर पीआर एजेंसी हायर करने की जरूरत है। यह उसके करियर के लिए चमत्कार करेगा।" इस ट्वीट के सामने आते ही यह वायरल होने लगा। यामी के फैंस ने इस शख्स को फटकार लगाई। लेकिन यामी ने खुद ही इसे मुंहतोड़ जवाब दिया। 

क्या बोलीं यामी गौतम 

इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यामी ने बड़ी ही विनम्रता के साथ यूजर की बोलती बंद कर दी। जबकि यामी ने इस बात पर सहमति जताई कि सेलेब्स, जिनका उनके पीआर प्रबंधकों द्वारा ध्यान रखा जाता है, अच्छा कर रहे हैं। लेकिन वह किसी सेलेब्रिटी को जज नहीं कर रही। पर वह अपने काम पर भरोसा करती हैं। उन्होंने जवाब में लिखा, "मैं पीआर की भारी गतिविधियों/समीक्षाओं/प्रवृत्तियों/धारणाओं/छवि आदि की शक्ति देखती हूं, जिन पर अभिनेता भरोसा कर रहे हैं वह कई बार पीआर होता है। और मैं किसी को जज नहीं करती हूं। लेकिन मैं 'योर वर्क इज योर बेस्ट पीआर' (आपका काम ही आपका बेस्ट पीआर है) में दृढ़ विश्वास रखती हूं। यह एक लंबा रास्ता है लेकिन आपको सही रास्ते पर ले जाता है।"

इस फिल्म में आएंगी नजर 

यामी को हाल ही में पंकज कपूर, राहुल खन्ना और तुषार पांडे के साथ अनिरुद्ध रॉय चौधरी की थ्रिलर 'लॉस्ट' में देखा गया था। पिछले साल यामी फिल्म 'ए थर्सडे' में नजर आई थीं। वह अगली बार सनी कौशल और शरद केलकर के साथ 'चोर निकल के भागा' में दिखाई देंगी। 'चोर निकल के भागा' 24 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आएगी। फिल्म एक अपहृत विमान के अंदर सेट की गई है, जिसमें अजय सिंह अमर कौशिक (स्त्री) और शिराज अहमद (रेस 3) द्वारा लिखी गई पटकथा से फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

एयर होस्टेस बनीं यामी 

'चोर निकल के भागा' में यामी गौतम एक एयर होस्टेस की भूमिका में हैं। इस बीच, सनी कौशल यामी के प्रेमी और साथी की भूमिका निभाते हैं। जो खुद को कर्ज से मुक्त करने के साधन के रूप में फ्लाइट कार्गो से हीरे चुराने के मिशन पर हैं।

Tunisha Case: तुनिषा शर्मा मामले में फंसे शीजान को मिली बड़ी राहत, 70 दिन के बाद हुए जेल से रिहा

महिला दिवस के पहले यामी की दमदार बात 

हाल ही में एक कार्यक्रम में, यामी ने अपनी फिल्मों से लेकर महिला केंद्रित फिल्मों और आज के उद्योग पर अपने विचारों तक के विभिन्न विषयों पर बात की। उन्होंने एक इवेंट में कहा, "हर पीढ़ी एक नए युग की शुरुआत करती है। 'मदर इंडिया' एक ऐसे समय में बनी थी जब इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई थी। उस युग में स्मिता पाटिल जैसी अभिनेत्रियां थीं। जागरूकता थी कि महिला अभिनेताओं कैसे पेश किया जाए। मुझे लगता है कि बहुत बदलाव आ रहा है; जागरूकता है और उद्योग विकसित हो रहा है। यदि बेहतर किरदार लिखे जाते, तो बेहतर प्रदर्शन भी होता। केवल एक अच्छी फिल्म ही दर्शकों के लिए मायने रखती है।"

खुशखबरी! अगले महीने शादी के बंधन में बंधेंगी श्रद्धा कपूर? खुल्लम खुल्ला कर दिया ऐलान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement