Highlights
- यामी गौतम और उनके पति आदित्य धार द कश्मीर फाइल्स के सपोर्ट में उतरे हैं
- यामी ने फिल्म की तारीफ की और फैन्स से इसको देखने की अपील की है
इन दिनों विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ खूब सुर्खियां बटोर रही है। हर कोई इसकी जमकर तारीफ कर रहा है। फिल्म लोगों के दिनों में जगह बनाने में कामयाब हुई है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक फिल्म के समर्थन में उतर रहे हैं। अब यामी गौतम और उनके पति आदित्य धार इस फिल्म के सपोर्ट में उतर आए हैं। यामी ने फिल्म की तारीफ की और फैन्स से इसको देखने की अपील की है।
यामी ने अपने पोस्ट में लिखा, "एक कश्मीरी पंडित से शादी करने की वजह से मुझे पता है कि इस शांतिप्रिय समुदाय ने कैसे-कैसे अत्याचार झेले हैं। लेकिन देश का ज्यादातर हिस्सा इससे अनजान है। हमें 32 साल और एक फिल्म की जरूरत पड़ी सच जानने के लिए। कृपया द कश्मीर फाइल्स जरूर देखें और इसका सपोर्ट करें।"
वहीं यामी गौतम के पति और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माताओं की ‘सच्चाई दिखाने की बहादुर कोशिश’ के लिए सराहना की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘#TheKashmirFiles देखने के बाद आपने सिनेमाघरों में कश्मीरी पंडितों को टूटते हुए कई वीडियो देखे होंगे। भावना वास्तविक है। यह दिखाता है कि हमने एक समुदाय के रूप में अपने दर्द और त्रासदी को कब तक दबाए रखा। हमारे पास रोने के लिए कोई कंधा नहीं था और हमारी दलीलों को सुनने के लिए कोई कान नहीं था।’
आदित्य धर ने सभी से फिल्म देखने का अनुरोध किया और बोले, ‘यह फिल्म हमारी सच्चाई दिखाने का एक साहसी प्रयास है! हमें इस त्रासदी को गुप्त रखने के लिए मजबूर होना पड़ा। हमने यह उम्मीद करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की कि समय हमारे घावों को भर देगा, लेकिन हम गंभीर रूप से गलत थे। जख्म अभी बाकी हैं। हम में से लगभग सभी आज भी मानसिक, भावनात्मक और यहां तक कि शारीरिक रूप से भी पीड़ित हैं। यह सिर्फ आतंकवाद नहीं था, जिसने इतने लोगों को मार डाला, यह भी था जो प्रवास के बाद हुआ था।’
'द कश्मीर फाइल्स', जो 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है, 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और अन्य कलाकार हैं। फिल्म को उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में कर-मुक्त घोषित किया गया है।