Highlights
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है।
- महिला दिवस पर आप अपने जीवन की खास महिलाओं को मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं।
8 मार्च को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपने जीवन की सबसे खास और प्यारी महिला को शुभकामनाएं देना पसंद करते हैं। हम आपके लिए इसे और आसान बनाने वाले हैं, हम आपको कुछ ऐसे कोट्स और विशेज कार्ड दे रहे हैं जिन्हें आप अपन जीवन की खास महिलाओं को भेज सकते हैं और इस दिन को उनके लिए खास बना सकते हैं।
नारी ही शक्ति है नर की नारी ही है शोभा घर की
जो उसे उचित सम्मान मिले घर में खुशियों के फूल खिलें
बेटी-बहु कभी माँ बनकर सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है तभी तो नारी कहलाती है।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
महिलाओं भी करें हर क्षेत्र में भागीदारी,
हर जन जन की जिम्मेदारी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई!
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
मगर एक स्त्री अकेली ही काफी है एक घर को स्वर्ग बनाने के लिए।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
नारी तेरा हर रूप निराला है
तुम मां बनकर बेशुमार प्यार देती हो
तुम बेटी बनकर ख्याल रखती हो
तुम बहन बनकर प्यार से डांट लगाती हो
तुम संगिनी बनकर उम्र भर साथ निभाती हो
तुमने हर कदम पर सबको संभाला है,
नारी तेरा हर रूप निराला है।
मां है वो, बेटी है वो, बहन है वो तो कभी पत्नी है वो,
जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है वो शक्ति है वो,
नमन है उन नारियों को जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं वो।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
कुछ लोग कहते है की नारी का कोई घर नहीं होता
अरे आप ये क्यों नहीं समझते की नारी के बिना कोई घर ही नहीं होता
Happy Women’s Day