भारत और क्रिकेट का एक अनोखा रिश्ता है। हाल ही में भारतीय टीम ने टी-20 विश्वकप जीता तो खुशी से पूरा देश झूम उठा था। करीब 1 हफ्ते तक घरों से लेकर सोशल मीडिया पर इसका जश्न देखने को मिलता रहा। अब भारत एक बार फिर टी-20 विश्वकप में अपना दावा ठोकने के लिए तैयार है। लेकिन इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना दावा पेश करेगी। संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में 3 से लेकर 20 अक्टूबर तक होने वाले महिला टी-20 विश्वकप 2024 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम निकल चुकी है। जब ये क्रिकेट टीम एयरपोर्ट पर पहुंची तो बाहुबलि एक्टर राणा दग्गुबाती से अचानक मुलाकात हो गई। बाहुबली में दमदार भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की और उन्हें मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राणा दग्गूबाती भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को राणा दग्गुबाती ने विश्वकप मुकाबलों में जीत की शुभकामनाएं भी दी हैं।
4 अक्टूबर को होगा पहला मुकाबला
बता दें कि टी-20 महिला क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम अपना दमखम दिखाएगी। भारत का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजिलैंड के खिलाफ खेला जाना है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इसको लेकर काफी उत्साहित है। पहले मुकाबले के 2 दिन बाद 6 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद भारतीय टीम 9 अक्टूबर को श्रीलंका से अपने ग्रुप ए का मुकाबला खेलेगी। बता दें कि ये विश्वकप बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। लेकिन बांग्लादेश में गृह युद्ध के चलते यहां विश्वकप नहीं खेला जा रहा है। अब यूएई में टी-20 महिला क्रिकेट विश्वकप 2024 खेला जा रहा है।
पुरुष टीम ने जीता 2024 का टी-20 विश्वकप
बता दें कि भारतीय पुरुष टीम ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट विश्वकप अपने नाम किया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 14 साल बाद ये उपलब्धि हासिल की है। अब पुरुष क्रिकेट टी-20 विश्वकप जीतने के बाद देशवासी महिला विश्वकप में जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। भारतीय महिला टीम भी इसको लेकर उत्साहिता है। मुकाबले शुरू होने से पहले लोग जीत की दुआ कर रहे हैं।