Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या Gadar 2 में हो जाएगी सकीना की मौत? जानिए री-रिलीज गदर का कितना हुआ कलेक्शन

क्या Gadar 2 में हो जाएगी सकीना की मौत? जानिए री-रिलीज गदर का कितना हुआ कलेक्शन

'गदर 2' का टीजर देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि फिल्म में सकीना के कैरेक्टर की मौत हो जाएगी। आइए जानतें हैं कि फिल्म री-रिलीज में कितनी कमाई की।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published on: June 14, 2023 20:03 IST
twitter- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Gadar 2

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर' को रिलीज हुए 22 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी लोग इस फिल्म के एक-एक सीन को याद रखें हैं। अब लोग 'गदर-2' का बसेब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। वहीं 9 जून को 'गदर' फिर से रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिलमें दमदार कमाई की है। 

Shah Rukh Khan को एक महिला ने किया जबरदस्ती KISS, यूजर्स ने कहा जेल भेजो इसे, देखें वीडियो

इतना हुआ कलेक्शन 

हाल ही में फिल्म 'गदर 2' का टीजर रिलीज हुआ था। इस टीजर को फैंस ने कभी पसंद किया। वहीं इस टीजर में कहीं भी सकीना नजर नहीं आईं, लेकिन टीजर के खत्म होते ही तारा सिंह शव के सामने रोते नजर आ रहे हैं और इस दौरान गाना चल रहा है 'घर आ जा परदेसी'। इस सीन को देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि सकीना की मौत हो जाएगी। अब देखना ये होगा कि सकीना की मौत होती है या नहीं। वहीं ये फिल्म 9 जून को री-रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पांच दिनों में कुल 134.43 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

Fukrey 3 के कारण ही Richa Chadha के जीवन में हुआ था ये बड़ा बदलाव, जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा

Anupamaa 5 Upcoming Twist: नई दुल्हन ने कर दी घर के बंटवारा की बात, आने वाले हैं ये ट्विस्ट

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस बार, तारा सिंह उर्फ सनी देओल, उत्कर्ष द्वारा अभिनीत अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं। निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित नई फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'गदर 2' फिल्म में मनीष वाधवा जो एक काफी पॉपुलर एक्टर है, ये 'गदर 2' में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी जो जिसकी कहानी देश के विभाजन पर बेस्ड थी। फिल्म ब्लॉक बस्टर्स साबित हुई थी। 'गदर 2'11 अगस्त को रिलीज हो रही है। 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement