जिगरा सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही फिल्म जगत की दो हसीनाओं के बीच बहस छिड़ गई है, वो भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर। दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट पर जिगरा के टिकट खुद खरीदने का आरोप लगाया है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी फर्जी बताया है। दिव्या के इस आरोप के बाद भले ही आलिया ने चुप्पी साध रखी हो, लेकिन 'जिगरा' के को-प्रोड्यूसर और आलिया के मेंटॉर करण जौहर ने दिव्या को बिना नाम लिए इशारों में जवाब दिया था और उन्हें मूर्ख कहा था। करण जौहर के इस पोस्ट के बाद दिव्या भड़क गईं और बैक टू बैक पोस्ट शेयर कर करण को जवाब दिए। जिगरा को लेकर दिव्या और करण के बीच छिड़ी जंग के बीच सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है।
क्या रणबीर आलिया की वजह से एनिमल पार्क छोड़ देंगे?
दिव्या खोसला द्वारा आलिया भट्ट पर जिगरा टिकट खरीदने का आरोप लगाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रणबीर कपूर की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। फैंस के बीच इस बात की टेंशन है कि क्या पत्नी आलिया पर आरोप लगाने के बाद वह संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क से पीछे हट जाएंगे।
भूषण कुमार कर रहे हैं एनिमल पार्क का निर्माण
एनिमल पार्क के सह-निर्माता दिव्या खोसला के पति भूषण कुमार हैं। उन्होंने एनिमल का सह-निर्माण भी किया। ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि क्या रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया का साथ देंगे और एनिमल पार्क से वापस निकलेंगे या फिर अपना प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरा करेंगे।
फैंस के बीच तनाव
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ''आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर एनिमल पार्क में काम कर रहे हैं, जो भूषण कुमार के टी-सीरीज बैनर के तहत बनी है। भूषण की पत्नी दिव्या हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आलिया पर आरोप लगाया है। अब देखते हैं कि क्या ये अल्फा ऑन-स्क्रीन पुरुष अपनी पत्नी का पक्ष लेता है और एनिमल पार्क से पीछे हट जाता है या नहीं।" ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि रणबीर कपूर एनिमल पार्क से पीछे नहीं हटेंगे।
दिव्या ने क्या कहा था?
12 अक्टूबर को दिव्या खोसला ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दावा किया था कि जिगरा को सिनेमाघरों में कोई नहीं देख रहा है और सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि अन्य जगहों पर भी थिएटर खाली हैं। ऐसे में आलिया भट्ट ने जिगरा के लिए टिकट खरीदे और नकली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिखाया। फिलहाल आलिया ने इस पर चुप्पी साध रखी है।