Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर क्यों अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन संग हॅालीडे पर नहीं जाते हैं, अपने शो 'केबीसी' में किया चौंकाने वाला खुलासा

आखिर क्यों अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन संग हॅालीडे पर नहीं जाते हैं, अपने शो 'केबीसी' में किया चौंकाने वाला खुलासा

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन से हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' में पूछा गया कि क्या वो अपनी पत्नी जया को बाहर घुमाने-डिनर पर लेकर जाते हैं। जिसका बिग बी ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हैरान रह गया।

Written By: Sarika Swaroop
Published : Sep 09, 2023 11:01 IST, Updated : Sep 09, 2023 11:01 IST
Amitabh Bchchan Jaya bachchan
Image Source : DESIGN अमिताभ बच्चन पत्नी जया के साथ

Kaun Banega Crorepati 15: टीवी के मशहूर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हाल ही में सीनियर बच्चन ने इस बात को रीवील किया है कि वो पत्नी जया बच्चन को घुमाने के लिए नहीं ले जा पाते हैं। हालांकि इसके पीछे की वजह जानकर आप सब हैरान होने वाले हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का ये सीजन लाइमलाइट में बना हुआ है, इसकी दो वजह है ,एक तो शो में अमिताभ के गेम खेलने का तरीका और दूसरा उनका गेम के साथ-साथ कंटेस्टेंट से बातें, हंसी-मजाक करना। इसके साथ ही बिग बी अक्सर शो के दौरा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं, जिसको सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होता है। ऐसे में इस बार भी बिग बी ने इस सो के दैरान अपनी नीजी जिदंगी से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिसने सबको हैरान कर दिया है। बिग ने इस बार अपनी पत्नी जया को लेकर बात की है।

 कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछ लिया हैरान कर देने वाला सवाल

दरअसल 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के एक एपिसोड में एक ऐसा कंटेस्टेंट आया, जिसने अमिताभ से ये सवाल पूछ लिया कि क्या वह पत्नी जया बच्चन को बाहर घुमाने ले जाते हैं? जिस कंटेस्टेंट ने अमिताभ से बीवी को बाहर घुमाने ले जाने वाला सवाल पूछा, उनका नाम अश्विनी है, और वह उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले हैं।  'कौन बनेगा करोड़पति 15' में जैसे ही कंटेस्टेंट अश्विनी आते हैं उनकी पत्नी  बिग बी से उनकी शिकायत करने लग जाती हैं।

इस वजह से जया को बाहर लेकर नहीं जाते हैं अमिताभ

मेकर्स ने इसका एक प्रोमो भी रिलीज किया है। इसमें कंटेस्टेंट की बीवी अमिताभ से कह रहे हैं, 'ये कहीं घुमाने नहीं ले जाते हैं सर। कुछ खरीदते भी नहीं हैं।' इस पर कंटेस्टेंट हंसते हुए बोलते हैं- आप तो सब जानते हैं सर। आप समझ जाइए।' इस पर अमिताभ बोलते हैं, 'हम तो नहीं समझ पा रहे हैं। चलो अब घुमा लाइए इस बात पर। एक बुजुर्ग भुगता हुआ समझा रहा है आपको।' यह सुन सब जोर से हंसते हैं। इसके बाद कंटेस्टेंट अश्विनी ने अमिताभ से पूछा कि क्या वह पत्नी जया को घुमाने ले जाते हैं? इस सवाल को सुनने के बाद पहले तो बिग बी हारान नजर आते हैं। लेकिन फिर वो बड़े ही मजेदार अंदाज में इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि 'हमारी पत्नी भी काम करती हैं। जब हम घर जाते हैं तो वो पहले से ही संसद में होती हैं। इसलिए हम बच जाते हैं।'अमिताभ के इस जवाब देने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ इस बात का भी खुलासा भी हो जाता है कि बिग बी काम की वजह से जया को कहीं घुमाने लेकर नहीं जा पाते हैं। हालांकि बावजूद इसके दोनों मियां- बीवी के बीच काफी प्यार हैं। आज भी जब दोनों किसी प्रार्टी या इंवेट में साथ नजर आते हैं तो दोनों के बीच जबरजस्त बाॅन्डिंग देखने को मिलती है। 

 

Jawan Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन कुछ ऐसा रहा 'जवान' का जलवा, शाहरुख खान की फिल्म ने अब तक कर ली कुल इतनी कमाई

जन्मदिन के खास मौके पर अक्षय कुमार ने किए परिवार संग महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में भी शामिल हुए एक्टर

Akshay Kumar Birthday: अक्षय कुमार इन फिल्मों से बने सुपरस्टार, हर एक रोल में दिखाया खिलाड़ी वाला दांव

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement