Jr NTR stop making films: फिल्म 'आरआरआर' को जब से ऑस्कर मिला है तब से लगातार फिल्म में स्टार्स इंटरव्यू और टॉक शोज में बिजी हैं। तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी आखिरी फिल्म 'आरआरआर' की भारी सफलता के साथ खुद को भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक डिमांड वाले एक्टर के रूप में स्थापित किया है। पीरियड ड्रामा 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर और अभिनेता राम चरण पहली बार ऑनस्क्रीन साथ दिखे। फिल्म के डायरेक्टर राजामौली हैं। फिल्म की मेगा सफलता के बाद जूनियर एनटीआर से अक्सर उनके फैंस और मीडिया दोनों द्वारा उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में पूछताछ करते रहते हैं। जिसके बाद अब हाल ही में, जूनियर एनटीआर ने आखिरकार एक चौंकाने वाले बयान के साथ सभी सवालों का जवाब दिया।
सवालों से तंग आ चुके हैं जूनियर एनटीआर
जैसा कि आप जानते हैं, जूनियर एनटीआर एक समय में एक फिल्म करना पसंद करते हैं। तेलुगु सुपरस्टार बीते दिनों में 'आरआरआर' टीम के साथ ऑस्कर 2023 और गोल्डन ग्लोब्स 2023 सहित सभी प्रतिष्ठित पुरस्कार सेरेमनी और कार्यक्रमों में भाग लेने में व्यस्त रहे हैं। इन कार्यक्रमों में अक्सर उनकी भविष्य की परियोजनाओं के बारे में पूछताछ की जाती है। लेकिन, उनकी अपकमिंग फिल्म 'NTR 30' के अलावा अब तक किसी भी फिल्म का ऐलान नहीं किया गया है।
क्यों कही ये अजीब बात
जूनियर एनटीआर हाल ही में विश्वक सेन की फिल्म 'धम्मकी' के प्री रिलीज इवेंट में शामिल हुए थे। जहां उनसे एक बार फिर उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में पूछा गया। जिसके बाद 'आरआरआर' के जवाब से साफ नजर आया कि वह इस तरह के सवालों से तंग आ चुके हैं। हालांकि, उन्होंने काफी मजेदार अंदाज में यह जवाब दिया। जूनियर एनटीआर ने कहा, "मैं कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं। अगर आप मुझसे बार-बार पूछेंगे, तो मैं फिल्में करना बंद कर दूंगा।" लेकिन, सुपरस्टार ने तुरंत पुष्टि की कि उनकी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।
विराट कोहली को पछाड़कर रणवीर सिंह बने सबसे वैल्युएबल इंडियन सेलेब्रिटी, शाहरुख, अक्षय भी रह गए पीछे
अब बागेश्वर धाम पर बनेगी फिल्म, फिल्म मेकर अभय प्रताप सिंह ने किया ऐलान
जान्हवी कपूर के संग आएंगे नजर
तेलुगु फिल्म स्टार की 30वीं फिल्म, जिसे फिलहाल के लिए 'एनटीआर 30' नाम दिया गया है, 23 मार्च, गुरुवार को शुरू होगी। यह फिल्म कोराताला शिव निर्देशित कर रहे हैं। जिसमें फीमेल लीड के तौर पर जान्हवी कपूर नजर आने वाली हैं। अफवाह है कि इसके बाद जूनियर एनटीआर को 'केजीएफ' फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ काम करने वाले हैं। इस फिल्म के एक दमदार एक्शन थ्रिलर होने की उम्मीद है।