Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद, जिससे तेजस्वी सूर्या की शादी के हैं चर्चे? ग्लैमर इंडस्ट्री से है कनेक्शन

कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद, जिससे तेजस्वी सूर्या की शादी के हैं चर्चे? ग्लैमर इंडस्ट्री से है कनेक्शन

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की शादी की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि युवा सांसद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अब सवाल है कि उनकी शादी किसके साथ हो रही है? चलिए आपको शिवश्री स्कंदप्रसाद के बारे में बताते हैं, जिनसे शादी के चर्चे हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 01, 2025 13:34 IST, Updated : Jan 01, 2025 13:35 IST
tejasvi Sivasri Skandaprasad
Image Source : INSTAGRAM तेजस्वी सूर्या और शिवश्री स्कंदप्रसाद।

भाजपा के युवा और लोकप्रिय सांसद तेजस्वी सूर्या जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दावे किए जा रहे हैं कि नए साल की शुरुआत में ही तेजस्वी शादी कर लेंगे। इन दावों के बीच ही एक नाम चर्चा में आ गया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सांसद चेन्नई की मशहूर गायिका और भरतनाट्यम कलाकार शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी करेंगे। हालांकि, इस खबर पर अभी तक तेजस्वी सूर्या की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन अब इंटरनेट पर उनकी होने वाली दुल्हन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब आखिर शिवश्री कौन हैं और उनका नाम चर्चा में कैसे आया ये आपको बताते हैं। 

शिवश्री स्कंदप्रसाद कौन हैं? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शादी 4 मार्च 2025 को बेंगलुरु में होगी। तेजस्वी सूर्या की होने वाली पत्नी की बात करें तो शिवश्री दक्षिण भारत की मशहूर सांस्कृतिक हस्ती हैं। वह न केवल कर्नाटक संगीत गायिका हैं, बल्कि एक कुशल भरतनाट्यम कलाकार भी हैं। अपनी कला के साथ-साथ शिवश्री उच्च शिक्षित भी हैं। उन्होंने शास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में एमए और चेन्नई संस्कृत कॉलेज से संस्कृत में एमए की डिग्री हासिल की है।

यहां देखें पोस्ट

 

सोशल मीडिया पर हैं पॉपुलर

शिवश्री सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने लोकप्रिय फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन- पार्ट 2' के कन्नड़ वर्जन में अपनी आवाज देकर और भी लोकप्रियता हासिल की है। कला और शिक्षा के अलावा, भाजपा सांसद की होने वाली पत्नी को साइकिल चलाना, ट्रैकिंग और पैदल चलना जैसे आउटडोर शौक भी पसंद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी और शिवश्री के परिवार वालों ने मुलाकात कर शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

शादी में शामिल हो सकते हैं राजनीतिक लोग

इस शादी में राजनीति और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। तेजस्वी सूर्या अपनी राजनीतिक सक्रियता और तेजतर्रार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, वहीं कला के क्षेत्र में भी उनका खासा नाम है। उनकी शादी की चर्चा तो खूब हो रही है, लेकिन अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि तेजस्वी सूर्या इस खबर की औपचारिक पुष्टि कब करेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement