Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कौन है एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे? जिनकी कार ने मजदूरों को मारी टक्कर, एक की हुई मौत

कौन है एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे? जिनकी कार ने मजदूरों को मारी टक्कर, एक की हुई मौत

एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे का कल रात मुंबई में कार एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान उनकी कार ने मेट्रो के दो कर्मचारियों को भी टक्कर मार दी, जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। चलिए आपको बताते हैं कि उर्मिला कोठारे कौन हैं और क्या करती हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 29, 2024 14:34 IST, Updated : Dec 29, 2024 15:05 IST
Urmila Kothare
Image Source : INSTAGRAM कौन हैं उर्मिला कोठारे?

मराठी फिल्मों की अभिनेत्री उर्मिला कोठारे को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। एक्ट्रेस की कार से बीती रात 2 मेट्रो कर्मचारियों का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई। उर्मिला मराठी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और इन दिनों इस एक्सीडेंट के चलते काफी चर्चा में हैं। 28 दिसंबर को मुंबई में अभिनेत्री की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें एक की मौत हो गई। बीती रात जब वह कांदिवली इलाके से कहीं जा रही थीं, तभी उनके ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे में एक मजदूर की हुई मौत

इस हादसे में उर्मिला की कार ने मेट्रो के दो कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिनमें से एक की मौत हो गई। इस हादसे में अभिनेत्री भी घायल हुई हैं। उर्मिला किसी शूटिंग को पूरी करने के बाद घर लौट रही थीं, तभी ये भयानक हादसा हुआ। जब ये दुर्घटना हुई, कार अभिनेत्री का ड्राइवर चला रहा था। तेज रफ्तार के चलते उसने कार से बैलेंस खो दिया और दो मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा दी। तो चलिए आपको उर्मिला कोठारे के बारे में कुछ जरूरी बातें बताते हैं।

कौन हैं उर्मिला कोठारे?

उर्मिला कोठारे, जिन्हें पहले कानेटकर के नाम से जाना जाता था, ने मराठी इंडस्ट्री के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी काम किया है। हालांकि, वह 'मराठी इंडस्ट्री की दुनियादारी', 'शुभ मंगल सावधान', 'माला आई व्हायची', 'ती साध्या काय करते' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। उर्मिला ने साल 2014 में तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, उस वक्त उन्होंने वेलकम ओबामा में काम किया था। उनका परिवार भी मराठी इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है।

उर्मिला कोठारे की पर्सनल लाइफ

उर्मिला ने साल 2011 में एक्टर और डायरेक्टर आदिनाथ कोठारे से शादी की थी। उनकी आदिनाथ से मुलाकात 2006 में फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' में हुई थी। साल 2018 में दोनों ने अपनी पहली बेटी जीजा कोठारे का स्वागत किया। आदिनाथ कोठारे के पिता यानी उर्मिला के ससुर भी मराठी इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता हैं। उर्मिला एक ट्रेड कथक डांसर हैं।

उर्मिला कोठारे हिंदी धारावाहिकों में भी नजर आईं

करीब 12 साल बाद उर्मिला छोटे पर्दे के सीरियल तुझमें गीत गात आहे से कमबैक कर रही थीं। उर्मिला ने हिंदी सीरियल्स में भी काम किया है, वह 2007 से 2008 तक 'मायका' में दिखाई दीं। उन्हें मराठी फिल्म 'माला आई व्हायची' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement