Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पहली सुपरहिट के बाद सफलता के घोड़े पर सवार इस एक्टर ने ठुकरा दी थी कई फिल्मेें, आज कर रहे है ये काम

पहली सुपरहिट के बाद सफलता के घोड़े पर सवार इस एक्टर ने ठुकरा दी थी कई फिल्मेें, आज कर रहे है ये काम

'सोहनी महिवाल' जैसी बड़ी हिट के लिए जानें जाने वाली सनी देओल के पहले कुमार गौरव निर्माताओं की पसंद थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 25, 2022 13:10 IST
Kumar Gaurav
Image Source : INSTAGRAM/MANOJ_TULI Kumar Gaurav

Highlights

  • कुमार गौरव ने अपनी पलही हिट लव स्टोरी दी थी
  • इस फिल्म में उनके पिता राजेंद्र कुमार भी नजर आए थे
  • लव स्टोरी के बाद कुमार गौरव की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं

बॉलीवुड के जुबली स्टार कहे जाने वाले राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव आज कहां हैं? अपनी पहली फिल्म 'लव स्टोरी' से रातों रात स्टार बन गए कुमार गौरव का फिल्मी करियर उनके पिता की तरह नहीं रहा। जब फिल्म 'लव स्टोरी' रिलीज हुई थी तो दर्शकों का इस फिल्म के लिए प्यार और दीवानगी देखी गई थी मगर कुमार गौरव इस सक्सेस को भुना नहीं पाए।

'गंगूबाई' बनने के लिए आलिया भट्ट को मिले 20 करोड़, 'आधे घंटे' के लिए अजय देवगन को क्या मिला, जानेंगे तो खुला रह जाएगा मुंह

हालांकि, जब बीआर चोपड़ा अपनी फिल्म सोहनी महिवाल बना रहे थे तो कुमार गौरव के नाम पर सहमति बनने वाली थी, मगर 'लव स्टोरी' जैसी बड़ी हिट देने वाले कुमार गौरव की डिमांड ज्यादा थी। जिसके चलते ये फिल्म सनी देओल की झोली में आ गरी।

'सोहनी माहिवाल' के लिए सनी देओल-पूनम ढिल्लों नहीं थे पहली पसंद, बीआर चोपड़ा इन कलाकारों को करना चाहते थे कास्ट

कुमार गौरव की अब तक की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। लव स्टोरी के सक्सेस के बाद उनकी फिल्में के ना चलने की वजह से उन्हें 'वन फिल्म वंडर' कहा जाने लगा। जिसका नतीजा यह हुआ कि वह धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से बाहर गए। ऐसा बताया जाता है कि वह अब खुद का ट्रेवल बिजनेस संभावते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement