Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब शेखर सुमन को बनना पड़ा 'ड्राइवर', मेकर्स ने थमाया माधुरी दीक्षित को पिक करने का काम, जानें पूरा माजरा

जब शेखर सुमन को बनना पड़ा 'ड्राइवर', मेकर्स ने थमाया माधुरी दीक्षित को पिक करने का काम, जानें पूरा माजरा

शेखर सुमन ने माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था। बात 80 के दशक की है, जब शेखर सुमन और माधुरी दीक्षित दोनों ही ही इंडस्ट्री में नए थे और दोनों साथ में एक फिल्म में काम कर रहे थे।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 13, 2024 14:43 IST, Updated : Jun 13, 2024 14:45 IST
shekhar suman
Image Source : INSTAGRAM शेखर सुमन के घर पर होती थी 'मानव हत्या' की शूटिंग

शेखर सुमन कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। मई 2024 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' से शेखर सुमन ने जबरदस्त कमबैक किया है। उन्होंने सीरीज में उन्होंने नवाज जुल्फीकार का रोल निभाया है। पिछले दिनों उन्होंने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की। जहां उन्होंने माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। बात 80 के दशक की है, जब शेखर सुमन और माधुरी दीक्षित दोनों ही ही इंडस्ट्री में नए थे। शेखर सुमन एक फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ काम कर रहे थे, ये माधुरी और शेखर सुमन दोनों के करियर की दूसरी फिल्म थी, जिससे जुड़ा एक बेहद मजेदार खुलासा एक्टर ने पिछले दिनों किया था। 

शेखर सुमन ने सुनाया था मजेदार किस्सा

शेखर सुमन ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में इस मजेदार किस्से का खुलासा किया था। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया था कि जब वह माधुरी के साथ 'मानव हत्या' नाम की फिल्म में काम कर रहे थे, तब उन्हें मेकर्स ने एक्ट्रेस का 'ड्राइवर' बना दिया था। कैसे...? चलिए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा किस्सा।

माधुरी के साथ शेखर सुमन की फिल्म

शेखर सुमन ने इस पूरे किस्से को याद करते हुए कहा था- 'उत्सव (शेखर सुमन की पहली फिल्म) में देरी हो रही थी। इसी बीच एक दिन अचानक मुझे एक फोन आया, जहां निर्देशक ने मुझे 'मानव हत्या' नाम की फिल्म का ऑफर दिया। इस फिल्म में मैं एक पत्रकार की भूमिका में था। डायरेक्टर ने मुझे बताया कि बजट टाइट है। उन्होंने फिल्म के लिए मुझे पांच हजार ऑफर किए, इससे मैं थोड़ा निराश था, क्योंकि उत्सव के लिए मुझे 25 हजार मिले थे। साइनिंग अमाउंट भी मिल चुका था, लेकिन उत्सव में देरी हो रही थी इसलिए मैंने फिल्म साइन कर ली। मेकर्स ने कहा कि फिल्म में कोई बड़ी हीरोइन भी नहीं है, उन्होंने बताया कि हीरोइन का नाम माधुरी दीक्षित है। मैंने उन्हें मिलवानेके लिए कहा तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ये फिल्म करूंगा और मैं तैयार हो गया।'

शेखर सुमन के घर पर होती थी 'मानव हत्या' की शूटिंग

एक्टर ने आगे कहा- 'मैंने उन्हें कहा कि मैं बिलकुल तैयार हूं। मैंने कहा जब रेखा जी जैसी हीरोइन मेरे जैसे नए हीरो के साथ काम कर सकती हैं तो मैं किसी नई हीरोइन के साथ काम क्यों नहीं कर सका। इसके बाद हम माधुरी जी के घर गए और उनसे मिले। उन्हें बाहर आने में समय लगा, जब वह आईं तो मैंने देखा कि वह बहुत ही खूबसूरत और सिंपल हैं। मैंने डायरेक्टर से कहा कि आप फिल्म शुरू करिए, मैं ये करूंगा। ये हम दोनों की ही दूसरी फिल्म थी। निर्माताओं के पास लोकेशन के लिए पैसे नहीं थे, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आपका घर शूट के लिए मिल जाएगा? मैंने कहा ऐसा है कि तुम मुझसे पैसे ले लो और शूट करो। घर भी ले लो, कपड़े भी ले लो और मोटरसाइकल भी ले लो। जो करना है करो, जो लेना है लो।'

शेखर सुमन की पत्नी करती थीं माधुरी का मेकअप

शेखर सुमन ने आगे बताया- 'मेकर्स ने मुझसे कहा कि माधुरी के लिए टेक्सी के पैसे नहीं हैं, तो क्या आप उन्हें पिक कर सकेत हैं। तो मैं माधुरी दीक्षित को पिक करने मोटरसाइकल से जाता था। फिर उन्होंने कहा, मेकअप के भी पैसे नहीं हैं तो मैंने बोला कि मेरी वाइफ, अल्का को बोलो कि वो अच्छी लगती है तो वो मेकअप भी कर देगी। तो अल्का माधुरी का मेकअप करती थी। कपड़े भी चाहिए थे, तो अल्का उन्हें ड्रेसेस भी देती थी। बेचारी माधुरी, बहुत ही स्वीट, मासूम सी महाराष्ट्रियन लड़की, जो बोलते थे वो करती थी। मैं शूट के बाद अक्सर उन्हें डांस प्रैक्टिस के लिए छोड़ने भी जाता था। तो हमारी ये फिल्म जैसे-तैसे पूरी हुई थी।'

अनुभव में रिप्लेस हुईं माधुरी

शेखर सुमन ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया था कि उन्हें तीसरी फिल्म 'अनुभव' में भी माधुरी दीक्षित के साथ काम करना था, लेकिन उन्हें पद्मिनी कोल्हापुरे से रिप्लेस कर दिया गया और ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement