Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब शाहरुख खान संग एक ही थिएटर ग्रुप में थे मनोज बाजपेयी, स्मोकिंग पर खोला राज, बोले- 'किसी को भी अकेले...'

जब शाहरुख खान संग एक ही थिएटर ग्रुप में थे मनोज बाजपेयी, स्मोकिंग पर खोला राज, बोले- 'किसी को भी अकेले...'

जहां एक तरफ शाहरुख बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाए तो वहीं मनोज ने भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफें बटोरीं। आज दोनों ही स्टार दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। शाहरुख जहां अब बॉलीवुड के सबसे अमीर सुपरस्टार हैं तो वहीं मनोज बाजपेयी के पास भी किसी चीज की कमी नहीं है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 29, 2024 9:33 IST, Updated : May 29, 2024 10:33 IST
shah rukh khan, manoj bajpayee
Image Source : INSTAGRAM एक ही थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे शाहरुख खान-मनोज बाजपेयी।

हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज अक्सर अपने पुराने दिनों पर बात करते देखे गए हैं। अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना और शाहरुख खान से लेकर मनोज बाजपेयी तक, कई सितारे कभी सोशल मीडिया तो कभी इंटरव्यूज में अपने पुराने दिनों और स्ट्रगल पर खुलकर बात कर चुके हैं। अब 'भैया जी' मनोज बाजपेयी ने भी उन दिनों को याद किया, जब वह थिएटर आर्टिस्ट थे। मनोज बाजपेयी ने बताया कि शाहरुख खान और उन्होंने एक ही साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। जहां एक तरफ शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाए तो वहीं मनोज बाजपेयी ने भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफें बटोरीं। आज दोनों ही स्टार दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। शाहरुख जहां अब बॉलीवुड के सबसे अमीर सुपरस्टार हैं तो वहीं मनोज बाजपेयी के पास भी किसी चीज की कमी नहीं है, लेकिन एक दौर वो भी था, जब दोनों एक ही सिगरेट शेयर करते थे।  

शाहरुख संग थिएटर के दिनों को किया याद

मनोज बाजपेयी ने गलाट्टा इंडिया के साथ बातचीत में शाहरुख खान के साथ बिताए दिनों को याद किया। शाहरुख और मनोज एक ही समय में दिल्ली में बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे। उन दिनों ये दोनों स्टार एक्टर के तौर पर खुद को स्थापित करने में जुटे थे। मनोज बाजपेयी ने हाल ही में साझा किया कि कैसे थिएटर के दिनों में दोनों एक ही सिगरेट से कश लगाया करते थे।  

1 ही सिगरेट से कश लगाते थे शाहरुख-मनोज 

मनोज बाजपेयी ने थिएटर के दिनों को याद करते हुए कहा, 'जब आप थिएटर ग्रुप का हिस्सा हों और कोई सिगरेट पी रहा हो, तो किसी को भी अकेले सिगरेट पीने की इजाजत नहीं थी। कोई भी सिगरेट का खर्चा अकेले नहीं उठा सकता था। तो उस दौरान अगर किसी के पास एक सिगरेट होती थी, तो उसे ये चार लोगों के साथ शेयर करनी पड़ती थी। भले ही किसी के पास सिगरेट का एक पैकेट खरीदने के लिए पैसे हों, लेकिन वह इसे अकेले नहीं पी सकता, क्योंकि अतीत में दूसरों ने ये उसके साथ साझा की थी और अब उनकी बारी है इसे शेयर करने की।'

बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप में थे शागरुख-मनोज

मनोज ने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा कि - 'जब मैं कुछ सालों तक बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप में था, तो शाहरुख ने भी मुंबई जाने और अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने से पहले थिएटर ज्वाइन किया था। शाहरुख और मैं बैरी के साथ थे। एक  रात वहां बहुत सारे दोस्त बैठे थे, मैं आज भी उनके संपर्क में हूं, वह अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। शाहरुख की जिंदगी अब हमसे बहुत अलग हो गई है। लेकिन, तब हम बीड़ी सिगरेट शेयर करते थे, जो भी हम अफोर्ड कर सकते थे, एक-दूसरे से शेयर करते थे। वो चार्मर थे और हमारे बीच की लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर थे। मुझे आज भी याद है उन दिनों शाहरुख पूरे थिएटर ग्रुप में एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जो मारुति वैन में आते थे। उन दिनों उनके पास जो मारुति वैन थी वह लाल रंग की थी और ये मुझे आज भी याद है। वह पहले ऐसे शख्स थे, जो मुझे ताज लेकर गए थे।'

Rephrase with Ginger (Ctrl+Alt+E)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement