Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब लता मंगेशकर के जन्मदिन का 'तोहफा' बनकर रिलीज हुआ 22 साल पुराना गाना, जानिए

जब लता मंगेशकर के जन्मदिन का 'तोहफा' बनकर रिलीज हुआ 22 साल पुराना गाना, जानिए

हर भाषा में गाना गा चुकीं स्वर कोकिला ने अपने जीवन भर में भारत समेत विश्व को अपने मीठे आवाज की बदौलत अनमोल गाने दिए हैं जिनका बॉलीवुड हमेशा शुक्रगुजार रहेगा।

Written By: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 06, 2022 12:50 IST, Updated : Dec 16, 2022 15:14 IST
Lata Mangeshkar
Image Source : INSTAGRAM Lata Mangeshkar   

Highlights

  • सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं।
  • उनके निधन की खबर सुनते ही हर किसी का दिल टूट गया।

अपने सुरों से लोगों का दिल जीतने वालीं सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं। लता जी ने आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर सुनते ही हर किसी का दिल टूट गया और आंखें आंसुओं से भीग गई। स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर की आवाज आज भी कानों में मिठास घोल देती है। 

हर भाषा में गाना गा चुकीं स्वर कोकिला ने अपने जीवन भर में भारत समेत विश्व को अपने मीठे आवाज की बदौलत अनमोल गाने दिए हैं जिनका बॉलीवुड हमेशा शुक्रगुजार रहेगा। करीब 30,000 से ज्यादा गाना गाने वाली लता मंगेशकर के  91वें जन्मदिन पर उनके द्वारा गाया एक खास गाना रिलीज किया गया था जो 22 साल पहले रिकॉर्ड किया गया ये गाना गुलजार साहब ने लिखा था और उसे विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया था। 

लता मंगेशकर रुखसती के बाद भी इन गानों से हर दिल में पैदा करती रहेंगी हौंसला

देखा जाए तो इस गाने के बोल इस तरह के हैं कि ऐसा लगता है मानों आज के लिहाज से ही लिखा गया हो। गाने के बोल हैं 'सब कुछ ठीक है और कुछ ठीक नहीं लगता।' 

इस गाने की सबसे खास बात ये है कि यह गाना गुलजार साहब की एक फिल्म के लिए बनाया गया था लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और गाना वैसे ही रह गया। इस गाने को 22 साल पहले तब के म्यूजिक के हिसाब से कंपोज किया गया था इसलिए इस गाने को सुनने के बाद ऑडिएंस को वाकई अच्छा लगा था। 

लता मंगेशकर के इस गाने को सुन भावुक हो उठे थे पंडित नेहरू, निकल आए थे आंसू

लता दी की आवाज में गाए गए इस गाने दूसरी खास बात ये है कि तब से अब तक इस गाने को ना आज के समय के माहौल और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के हिसाब से रीमिक्स किया गया और न ही इसे कभी बदला गया।

लता मंगेशकर के निधन से सदमे में बॉलीवुड, हेमा मालिनी बोलीं - मेरा सौभाग्य है कि उनके गानों में मैंने काम किया

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement