Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. OTT पर इस वीकेंड देखिए ये 5 रोमांटिक थ्रिलर फिल्में, 2 में है ऐसा सस्पेंस कि घूम जाएगा दिमाग

OTT पर इस वीकेंड देखिए ये 5 रोमांटिक थ्रिलर फिल्में, 2 में है ऐसा सस्पेंस कि घूम जाएगा दिमाग

इस वीकेंड आपके लिए ओटीटी पर मौजूद 5 ऐसी फिल्में लाए हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा। इन रोमांटिक थ्रिलर फिल्मों में इतना दमदार सस्पेंस है कि आपका दिमाग घूम जाएगा।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 15, 2024 18:29 IST, Updated : Nov 15, 2024 18:29 IST
Darling
Image Source : INSTAGRAM डार्लिंग

आज हफ्ते का आखिरी दिन है और कल से वीकेंड शुरू हो रहा है। अगर आप भी इस वीकेंड शानदार फिल्में देखने की प्लानिंग कर रहे हैं और लव स्टोरी में दिलचस्पी रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। आपको बताते हैं ऐसी 5 फिल्में जो ओटीटी पर मौजूद हैं। इन फिल्मों में शानदार लवस्टोरी के साथ दमदार सस्पेंस भी है। इनमें से 2 फिल्में तो इतनी थ्रिल से भरी हैं कि इनका सस्पेंस आपका दिमाग घुमा सकता है। 

दो पत्ती

शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक थ्रिलर में कृति सेनन, काजोल और शाहीर शेख मुख्य भूमिका में हैं। इस साल अक्टूबर में रिलीज हुई यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है, जिसने प्रशंसकों को जुड़वां बहनों सौम्या और शैली दोनों की भूमिका कृति ने निभाई है। यह फिल्म घरेलू हिंसा और बहनों के बीच के कॉम्पटीशन के जटिल विषयों के इर्द-गिर्द घूमती है।

मलंग

आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू स्टारर इस फिल्म ने अपने रोमांचक ट्विस्ट के लिए प्रशंसकों और आलोचकों से खूब तारीफ बटोरी थी। गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित यह अद्वैत और सारा (आदित्य और दिशा द्वारा अभिनीत) की कहानी बताती है। जो एक पार्टी में मिलते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं। हालांकि वे जल्द ही एक बड़ी समस्या में फंस जाते हैं और अद्वैत बदला लेने के लिए आपराधिक रास्ते पर निकल पड़ता है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित मलंग अपनी आकर्षक कहानी और भावपूर्ण ट्रैक के लिए जानी जाती है। यदि आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो इसे अपनी वॉचलिस्ट पर बुकमार्क कर लें।

हसीन दिलरुबा 

रोमांटिक थ्रिलर की बात करें तो हम तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की हसीन दिलरुबा को कैसे भूल सकते हैं। कथानक अपराध कथा प्रेमी रानी (तापसी द्वारा अभिनीत) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने पति रिशु (विक्रांत द्वारा अभिनीत) की हत्या की मुख्य संदिग्ध है। जब वह जांच अधिकारियों को अपनी तय शादी की जटिल कहानी सुनाती है, तो उनके पास जवाब से ज्यादा सवाल रह जाते हैं। फिल्म के बाद एक रोमांटिक थ्रिलर सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा आई, जिसमें तापसी, विक्रांत और अभिनेता सनी कौशल मुख्य भूमिकाओं में थे, जो नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रही थी।

दिल से 

क्या आपको अभी भी शाहरुख खान का मशहूर गाना छैया छैया याद है। यह मणिरत्नम की 1998 की हिट रोमांटिक थ्रिलर दिल से से है जिसमें मनीषा कोइराला भी मुख्य भूमिका में थीं। यह एक पत्रकार अमर की कहानी बताती है, जिसे गहरे रहस्यों वाली एक रहस्यमय महिला मेघना से पहली नजर में प्यार हो जाता है।

डार्लिंग

इस सूची में अगला नाम डार्लिंग का है जिसे आपको बेहतरीन अनुभव के लिए अवश्य देखना चाहिए। आलिया भट्ट, विजय वर्मा और शेफाली शाह स्टारर फिल्म डार्लिंग नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। फिल्म में आलिया भट्ट ने दमदार एक्टिंग कर सभी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। रोमांटिक के साथ जबरदस्त थ्रिल से भरी ये फिल्म आपका इस हफ्ते खूब मनोरंजन करने वाली है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail