Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 8 करोड़ में बनी फिल्म, लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई कर मचाई धूम, 1 झटके में मिला स्टारडम

8 करोड़ में बनी फिल्म, लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई कर मचाई धूम, 1 झटके में मिला स्टारडम

सूरज बड़जात्या की 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'मैंने प्यार किया' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' जैसी बेहतरीन फिल्में तो आपने देखी होगी, लेकिन आज हम जिस फैमिली ड्रामा का जिक्र कर रहे हैं। वो 2006 की है, जिसने बॉक्स-ऑफिस पर लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई कर तहलका मचा दिया था।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 10, 2024 16:58 IST, Updated : Nov 10, 2024 17:00 IST
Vivah
Image Source : INSTAGRAM 2006 की ब्लॉकबस्टर फिल्म

सूरज बड़जात्या अपनी फैमिली फिल्मों की वजह से हमेशा चर्चा में रहे हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। वहीं आज हम आपको एक ऐसी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो 10 नवंबर, 2024 को अपनी रिलीज के 18 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'विवाह' की। बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर का फिल्मी करियर अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। शुरुआती दौर में उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली, लेकिन करियर के बीच में धीमे पड़ गए थे। वहीं एक्टर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें अपना खोया हुआ स्टारडम वापस मिला।

2019 में फिर चमकी एक्टर की किस्मत

शाहिद कपूर ने साल 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड डेब्यू किया। शुरुआती दौर में तो शाहिद ने देशभर में अच्छा नाम कमाया, लेकिन फिर उनका करियर ग्राफ गिरता चला गया। फिर साल 2019 में शाहिद के हाथ 'कबीर सिंह' लगी। इस फिल्म से उन्हें उनका खोया हुआ स्टारडम वापस मिला। इस फिल्म न सिर्फ शाहिद के करियर को बनाया, बल्कि इस फिल्म के जरिए मेकर्स को भी काफी मुनाफा हुआ। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 377 करोड़ कमाए थे। शाहिद की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'विवाह' थी, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था।

इस फिल्म से मेकर्स हुए मालामाल

सूरज बड़जात्या की 'विवाह' आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। एक सिंपल, सुंदर और सुशील लड़की के किरदार में नजर आईं अमृता राव ने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था। वहीं शाहिद कपूर ने भी इस फिल्म में लीड रोल निभाया था। 2006 में आई इस फिल्म ने सिनेमाघरों में गदर मचा दिया था। 8 करोड़ के बजट में बनी 'विवाह' ने बॉक्स ऑफिस पर लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई की थी। 'विवाद' फिल्म लीक से हटकर थी। अमतृ अरोड़ा और शाहिद कपूर के करियर में ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement