Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब अनुष्का शर्मा के सामने रो पड़े विराट कोहली, क्रिकेटर ने पुराना किस्सा किया शेयर, कहा- 'जब मैंने उनसे बात की'

जब अनुष्का शर्मा के सामने रो पड़े विराट कोहली, क्रिकेटर ने पुराना किस्सा किया शेयर, कहा- 'जब मैंने उनसे बात की'

विराट कोहली एशिया कप 2022 में शतक लगाने के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के सामने रो पड़े थे। उन्होंने बताया कि मैच खत्म होने के बाद जब वह अनुष्का से मिले तो उनके आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 26, 2024 9:28 IST, Updated : Oct 26, 2024 9:28 IST
Virat Kohli, Anushka Sharma
Image Source : INSTAGRAM विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

विराट कोहली को 'किंग कोहली' के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जब उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 'अंडर-19 वर्ल्ड कप' जीता था तो सभी की खुशी दोगुनी हो गई। विराट की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग उन्हें कितना प्यार करते हैं। लेकिन हर खिलाड़ी की तरह विराट ने भी अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। हाल ही में उन्होंने एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए कहा, 'जहां पूरी दुनिया ने मुझ पर सवाल उठाए, वहीं अनुष्का ने मेरा हौसला बढ़ाया और हमेशा साथ दिया।'

अनुष्का शर्मा के सामने रो पड़े थे विराट कोहली

विराट कोहली ने खुलासा किया कि एशिया कप 2022 में शतक लगाने के बाद अनुष्का शर्मा के सामने वह भावुक हो गए थे। हाल ही में जतिन सप्रू के साथ एक इंटरव्यू में विराट ने उस पल को याद किया, जिसका उन्हें लगभग दो साल से इंतजार था। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने 100 रन बनाए तो वह इमोशनल हो गए और फिर खुशी से हंसने लगे। विराट कोहली ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, 100 रन बनाने से पहले मुझे लगा की नहीं हो पाएंगा और मेरे अभी 94 रन हुए हैं, फिर अनुष्का की बातें याद आई और मुझे लगा कि मैं शायद यह कर सकता हूं और अगली गेंद से छह रन मिल गए। मैं इस पल के लिए दो साल से अनुष्का के सामने रो रहा था?'

वामिका को क्या सीखना चाहते हैं विराट

विराट ने आगे कहा कि यह पल बहुत खास था और वह खुद को रोने से रोक नहीं पा रहे थे क्योंकि खुशी ये आंसू थे। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पूरी जिंदगी इस दिन को याद करके बीता सकता हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी आंखों में आंसू थे तो उन्होंने बताया कि उस पल उनकी आंखों में आंसू नहीं थे, लेकिन बाद में जब उन्होंने अनुष्का से इस बारे में बात की तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। इस बातचीत में विराट से पूछा गया कि वह अपनी बेटी वामिका को क्या सीख देना चाहेंगे। दिग्गज क्रिकेटर ने शेयर किया कि वह चाहते हैं कि वह जो भी करना चाहती है, उसमें अपना सौ प्रतिशत लगाए और उसका इरादा सही, मन साफ होना चाहिए तब ही आपको सफलता मिलती है।

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की लव लाइफ

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2013 में एक विज्ञापन शूट के लिए पहली बार मिले थे और कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली। विराट और अनुष्का ने 2017 में शादी कर ली और अब वे दो प्यारे बच्चों - वामिका और अकाय के माता-पिता हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement