भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। उनकी बल्लेबाजी का फैन हर भारतीय है। आम से लेकर खास लोग उनकी तारफों के पुल बांधते नहीं थकते। हाल में ही उनका नाम एक सिंगर ने लिया है और इस सिंगर का दावा है कि विराट कोहसी ने इन्हें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है और वो ऐसा करने की वजह से भी अनजान है। अब विराट कोहली के बारे में ऐसा कहने वाले सिंगर कौन हैं ये आपको बताते हैं। ये कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस फेम राहुल वैद्य हैं। आखिर सिंगर ने क्या और क्यों कहा आपको बताते हैं।
क्या है सिंगर का कहना
राहुल वैद्य ने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें क्रिकेटर ने ब्लॉक कर दिया है, जिसकी वजह उन्हें आज तक नहीं पता है। उन्होंने कहा, 'मुझे ज्यादा पता नहीं विराट कोहली ने ब्लॉक ही कर दिया है मुझे इंस्टाग्राम पर। मुझे आज तक समझ ही नहीं आया कि आखिर उन्होंने क्यों ब्लॉक कर दिया है। मैं हमेशा ही उनकी तारीफ करता रहा हूं। वो सबसे बेहतरीन बैट्समैन हैं हमारे देश के, शायद कुछ हुआ होगा, मुझे आज तक समझ नहीं आया कि ऐसा उन्होंने क्यों किया है।' अब ये वीडियो झट से वायरल हो गया है और लोग इसे देखने के बाद अजब-गजब रिएक्शन दे रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा, 'कुछ भी कह रहा है।' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'तू है कौन?' वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'किंग कोहली के पास आलतू-फालतू लोगों को ब्लॉक करने का टाइम नहीं।' वहीं एक शख्स ने राहुल की क्लास लगाई और कहा, 'फेम के लिए कुछ भी किसी का भी नाम ले लेते हैं।' वहीं एक ने राहुल के मजे लेते हुए कहा, 'चलो विराट कोहली ने एक और अच्छा काम कर दिया है।' ऐसे अटपटे कमेंट्स से पोस्ट भरा पड़ा है।
कौन हैं राहुल वैद्य
'इंडियन आइडल' के पहले सीजन में राहुल वैद्य ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। उस दौरान लोगों ने उनकी आवाज की तुलना सोनू निगम की आवाज से की थी। राहुल शो के फाइनलिस्ट भी रहे लेकिन शो जीत नहीं सके। इस शो में उनका तीसरा स्थान था और अभिजीत सावंत ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी। सालों तक गायब रहे राहुल वैद्य एक बार फिर चर्चा में तब आए जब उन्होंने 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में हिस्सा लिया। इस शो में उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। रुबीना दिलैक शो की विनर रहीं और राहुल रनर अप थे। इसके बाद से वो कई और रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं। टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार संग उनकी शादी भी काफी चर्चित रही। फिलहाल अब वो एक बेटी के पापा भी हैं।