Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Vikrant Rona trailer: साउथ से आ रही है एक और धमाकेदार फिल्म, डेविल बनकर मिस्ट्री सुलझाएंगे किच्चा सुदीप

Vikrant Rona trailer: साउथ से आ रही है एक और धमाकेदार फिल्म, डेविल बनकर मिस्ट्री सुलझाएंगे किच्चा सुदीप

साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीज की अपकमिंग फिल्म 'विक्रांत रोणा' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में किच्चा रहस्य की गुत्थी सुलझाते हुए नजर आने वाले हैं।

Written by: Sweety Gaur @sweety_gaur
Updated : June 23, 2022 19:01 IST
Vikrant Rona trailer
Image Source : INSTAGRAM - BEINGSALMANKHAN Vikrant Rona trailer

Highlights

  • 'विक्रांत रोणा' में रहस्य की गुत्थी सुलझाएंगे किच्चा सुदीप
  • डेविल बनकर गांव की परेशानी को खत्म करेंगे साउथ एक्टर

Vikrant Rona trailer: साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीज की अपकमिंग फिल्म 'विक्रांत रोणा' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है। फिल्म में एक नई जोड़ी साथ काम करती हुई नजर आने वाली है। इस पैन इंडिया फिल्म में किच्चा सुदीप और जैकलीन एक साथ नजर आने वाले हैं। ट्रेलर काफी दमदार और रहस्य से भरा हुआ है।

किच्चा सुदीप की ग्रैंड एंट्री से लेकर ट्रेलर का हर सीन ऑडियंस को अपनी ओर खींच रहा है। फिल्म की कहानी काफी हटकर है और ट्रेलर देखने के बाद एक बात साफ है कि इसके जीएफएक्स पर काफी मेहनत की गई है। एक गांव के रहस्य पर बेस्ड इस ट्रेलर का हर सीन बेहद शानदार तरीके से शूट किया गया है।  इसके अलावा, शिप पर किच्चा सुदीप की एंट्री वास्तव में ग्रैंड और हैरान कर देने वाली है। 

फिल्म में जैकलीन का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। इस मौके पर किच्चा और जैकलीन ने अपनी फिल्म के गाने 'रा रा राकम्मा' पर डांस करते देखा गया । तो वहीं सितारों ने लॉन्च के दौरान अपना-अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। 

बता दें - इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर सुपरस्टार सलमान खान ने शेयर किया है। सलमान खान ने अपने इंस्टा पर पोस्टर की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भाई @kichchasudeep दुनिया को आपके विक्रांत रोना पर गर्व होगा। काफी बेहतरीन।’

जहां सलमान खान ने इसे हिंदी में लॉन्च किया, धनुष ने तमिल में, दुलकार सलमान ने मलयालम में, रामचरण तेलुगू और कन्नड़ में खुद किच्चा सुदीप ने लॉन्च किया। फिल्म से सभी को पूरी पूरी उम्मीदें है। साथ ही इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स, ज़ी स्टूडियोज और किच्चा क्रिएशंस द्वारा बनाया गया है। 

ये भी पढ़िए

HIT trailer Out : राजकुमार राव-सान्‍या मल्‍होत्रा की 'हिट' का ट्रेलर आउट, केस को सुलझाते हुए खुद उलझते दिखे एक्टर

Shamshera: संजय दत्त का दमदार और खौफनाक लुक आया सामने, शुद्ध सिंह के रोल में छाए

 

NCB ने चार्ज शीट में भी लिखा रिया चक्रवर्ती खरीदती थीं सुशांत के लिए ड्रग्स, कोर्ट ने माना तो बढ़ेंगी मुश्किलें

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement